20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi – होली पर परवान चढ़ेगी पारंपरिक श्लील गाली गायन गेरें, Video देखें…

Holi - कोरोना जद पाछौ आवै... पीवजी क्वॉरंटाइन हू जावै अर रसिया बूस्टर डोज लगावै- भीतरी शहर में गेरों की तैयारियां शुरू- धुलंडी के दिन गेरों में होता है श्लील गाली गायन

2 min read
Google source verification
Holi - होली पर परवान चढ़ेगी पारंपरिक श्लील गाली गायन गेरें, Video देखें...

Holi - होली पर परवान चढ़ेगी पारंपरिक श्लील गाली गायन गेरें, Video देखें...

Holi - कोविडकाल के चलते गत दो सालों से बंद भीतरी शहर की पारंपरिक श्लील गाली गायन गेरें इस बार फिर परवान चढ़ेगी। गेर में गाई जाने वाली गाळों में इस बार नाथूराम सा वाळी के साथ कोविड व वैक्सीन छाया रहेगा। भीतरी शहर में गेरों को लेकर लोग उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि कोरोना के कारण कालकवलित हुए श्लील गाली गायन के सरताज माईदास थानवी की कमी खलेगी, फिर भी कुछ लोग गेर को लेकर देर रात तक रिहर्सल में जुटे हैं। गूंदेश्वर फाग की ओर से चताणियों की गली में गेरों की रिहर्सल की जा रही है।

सूर्यनगरी में धुलंडी की शाम गेर निकालने की सुदीर्घ परम्परा है। रियासतकाल में महाराजा मानसिंह के वक्त से चली आ रही इस परम्परा में शेरे राजस्थान जयनारायण व्यास का नाम भी जुड़ा, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में लोगों को जागरुक करने का जरिया बनाया तो महिला शिक्षा जैसे गम्भीर विषय पर भी गाळें लिख और गाकर लोगों में चेतना जगाई। आधुनिक काल में माईदास को जोधपुर की इस अनूठी परम्परा का ध्वजवाहक माना गया, लेकिन माईदास कोरोना का शिकार हो गए। फिर दो साल तक कोविडकाल में न गेरे निकली और न ही उल्लास छाया। इस बार कोरोना कुछ कम हुआ है तो गेरों की तैयारी फिर परवान चढ़ी दिखने लगी है।

इस बार गेरों में 'कोरोना जद पाछौ आवै..पीवजी क्वॉरंटाइन हुय जावै और रसिया बूस्टर डोज लगावै...', 'सगीजी घणा फूटरा म्होरा...', 'अंगों सूं थ्होरे और अबकी म्है तैयार....' जैसी गाळें सुनाई देगी। गूंदेश्वर फाग के गीतकार डॉ. रोबिन पुरोहित बबलू व्यास बतौर गायक गाळें पेश करेंगे। इस गेर की रिहर्सल देर रात चल रही है। संगीतकार दीपक जोशी, गायक दल के केशव, माधव, हरिगोपाल व्यास, अनिंदो, अविनाश, प्रकाश, काजू भासा, उमेश, नरेश, राजेश व्यास, विशाल व टीम रूद्राक्ष तैयारी में जुटे हैं।

माइदास थे गेरों के "बिग बी"
भीतरी शहर में गेरों के लिए माइदास थानवी बेहद मशहूर थे। माइदास थानवी को लोगों श्लील गाली गायन व गेरों का बिग बी यानी अमिताभ बच्चन कहते थे। माइदास की गेरें देखने लोग विशेषकर दूसरे शहरों से जोधपुर आते थे। गेर गायक मनोज बेली बताते है कि माइदास थानवी नई पीढ़ी के लिए सदैव गेर गायकी में प्रेरणास्रोत रहेंगे।