
होमगार्ड सुपरवाइजर ने पोस्ट की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार
जोधपुर. भदवासिया स्थित सावित्री बाई फूले कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) में होमगार्ड सुपरवाइजर ने धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणियां करने की। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई महामंदिर थाना पुलिस ने बुधवार को एफआइआर दर्ज कर आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार किया। होमगार्ड को हटाकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार मंडी समिति के अधीन होमगार्ड के सुपरवाइजर मोहम्मद फारूख गौरी ने धार्मिक भावनाएं भड़काने व आपत्तिजनक टिप्पणियां की। थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया गया। इस पर आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया।
झूठा वीडियो वायरल किया, प्रशासन ने तीन दिन में मांगा जवाब
जोधपुर. कोरोना महामारी के दौर में सोशल मीडिया पर झूठा वीडियो वायरल करने पर उपखंड मजिस्ट्रेट जोधपुर की ओर से वीडियो जारी करने वाले को नोटिस देकर 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर शहर के सांगरिया स्थित मामा अचलेश्वर नगर के निवासियों का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कॉलोनी के महिलाएं और लोग पिछले कई दिनों से भोजन सामग्री नहीं होने की बात कह रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से मौके पर पटवारी/ग्राम सेवक को भेजा गया। मौके पर पहुंचे पटवारी/ग्राम सेवक ने जब मामा अचलेश्वर नगर के निवासियों से बात की तो सामने आया कि इस कॉलोनी में भामाशाह की ओर से सूखा राशन दिया गया है।
साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से प्रतिदिन तैयार खाना भी दिए जाने की बात सामने आई। वीडियो बनाने वाले बजरंग राव से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गली के अन्य लोगों के कहने पर उसने यह वीडियो बनाए हैं। उपखंड मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लिया और वीडियो बनाने वाले बजरंग को झूठा वीडियो वायरल करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 52 के तहत नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर ई-मेल के जरिए जवाब भिजवाने के आदेश दिए हैं। नगरनिगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि लगातार इस तरह की झूठी शिकायत एवं वीडियो वायरल होने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको अब जिला प्रशासन गंभीरता से ले रहा है।
Published on:
16 Apr 2020 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
