scriptगृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे जोधपुर, रेजिंग डे में लेंगे हिस्सा, पटेल की मूर्ति का करेंगे अनावरण | Home Minister Amit Shah will come to Jodhpur tomorrow, will participate in programs on 8th | Patrika News
जोधपुर

गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे जोधपुर, रेजिंग डे में लेंगे हिस्सा, पटेल की मूर्ति का करेंगे अनावरण

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस के बाहर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही सर्किट हाउस में उनके स्वागत का कार्यक्रम भी होगा।

जोधपुरDec 06, 2024 / 01:09 pm

Rakesh Mishra

amit shah

फाइल फोटो

Amit Shah: देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात साढ़े नौ बजे दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे। वे शनिवार को रात्रि विश्राम बीएसएफ के गेस्ट हाउस पर करेंगे। 8 दिसम्बर रविवार को बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर एसटीसी में रेजिंग डे परेड में भाग लेंगे। वे बीएसएफ से सीधे सर्किट हाउस आएंगे।
अमित शाह जोधपुर के सर्किट हाउस के बाहर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही सर्किट हाउस में उनके स्वागत का कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को संभागीय आयुक्त, कलक्टर सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों की बैठक हुई।

प्रधानमंत्री आएंगे जयपुर

जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन सत्र में सोमवार को जयपुर आएंगे। चर्चा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समिट में हिस्सा ले सकते हैं, हालांकि अभी उनके आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी सोमवार सुबह करीब 10 बजे जयपुर आएंगे।
सुरक्षा को देखते हुए पीएम के आने से एक घंटे पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। यहां उनका करीब एक घंटे बीस मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है। दोपहर बारह बजे बाद वे जयपुर से वापस उड़ान भरेंगे।

Hindi News / Jodhpur / गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे जोधपुर, रेजिंग डे में लेंगे हिस्सा, पटेल की मूर्ति का करेंगे अनावरण

ट्रेंडिंग वीडियो