
जोधपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर होम क्वॉरंटीन के बावजूद बाहर घूमते मिले दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। प्रतापनगर थाना पुलिस ने महामारी अध्यादेश की पालना न करने पर ६७ चालान बनाकर ९७ सौ रुपए जुर्माना वसूला।
सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि कबूतरों का चौक में भिश्तियों का बास निवासी मोहम्मद आसिक होम क्वॉरंटीन है। इसके बावजूद वह घर से बाहर घूमते मिला। एेसे में उसके खिलाफ महामारी अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, कमला नेहरू नगर के पास हुडक़ो क्वार्टर सेक्टर ई निवासी जब्बरसिंह पुत्र रामलाल संक्रमित होने से परिवार के साथ होम आइसोलेशन में है। सभी को घर में रहने के निर्देश है। पुलिस जांच में वह घर से बाहर घूमते मिला। जिस पर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। वहीं, बगैर मास्क घूमने वाले २९ व्यक्तियों से ५८ सौ रुपए, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले एक व्यक्ति से दो सौ रुपए, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने वाले ३७ लोगों से ३७ सौ रुपए वसूल किए गए।
Published on:
28 Jul 2020 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
