27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर के बंगले के सामने चल रहा था हुक्का बार, छापा मारा तो पता चला शराब भी की जा रही थी सर्व

कलक्टर के बंगले के सामने एक रेस्टोरेंट पर चल रहे हुक्का बार पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और आबकारी विभाग ने छापा मार शनिवार को संयुक्त कार्रवाई कर सामान जब्त कर नमूने भी लिए। राज्य सरकार की ओर से हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के बाद जोधपुर में यह पहली कार्रवाई हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime news of jodhpur

कलक्टर के बंगले के सामने चल रहा था हुक्का बार, छापा मारा तो पता चला शराब भी की जा रही थी सर्व

जोधपुर. कलक्टर के बंगले के सामने एक रेस्टोरेंट पर चल रहे हुक्का बार पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और आबकारी विभाग ने छापा मार शनिवार को संयुक्त कार्रवाई कर सामान जब्त कर नमूने भी लिए। राज्य सरकार की ओर से हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के बाद जोधपुर में यह पहली कार्रवाई हुई है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि कलक्टर बंगले के सामने गली में एक घर के अंदर एक रेस्टोरेंट व कैफे में वेज व नॉनवेज आइटम ग्राहकों को परोसे जाते हैं। वहीं अंदर हुक्का बार भी चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शराब भी अंदर से बरामद की। यहां ग्राहकों को शराब भी सर्व की जाती थी। टीम ने हुक्का व शराब जब्त करने के साथ सब्जी में मिलाई जाने वाली ग्रेवी के सैंपल भी लिए। स्वास्थ्य विभाग ने यहां नियमों के तहत चालान भी काटा। इस कार्रवाई के बाद जोधपुर के हुक्का बार संचालकों में भी हडक़ंप मच गया है।

नशे से दूर रहें, यह अपराध की जड़ है
जोधपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर मेट्रो के तत्वावधान में पुलिस स्टेशन प्रतापनगर में आयोजित विधिक सेवा शिविर में क्षेत्रवासियों को महिलाओं पर होने वाले अत्याचार रोकने और नशे से दूर रहने की जानकारी दी गई। न्यायिक अधिकारी कविता राणावत व अम्बिका सोलंकी ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार रोकने, कन्या भ्रूण हत्या बंद करने की अपील की। शिविर में मौजूद लोगों को महिला अत्याचार व कन्या भ्रूण हत्या पर कानूनी प्रावधान और सजा के बारे में जानकारी दी गई। नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि नशा अपराध की जड़ है। इससे हमेशा दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र आढ़ा भी मौजूद थे।