19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Horrific accident : भीषण हादसा : मार्बल के भारी भरकम पत्थर गिरे, दो की मौत

- क्रेन की मदद से मार्बल स्लैब्स हटाकर निकाले जा सके शव, दो अन्य श्रमिक घायल

Google source verification

जोधपुर। मण्डोर थानान्तर्गत सुरपुरा बांध (Surpura Dam) रोड पर ग्रेनाइट व मार्बल की एक फैक्ट्री (Granite and Marble factory) में गुरुवार दोपहर भीषण हादसा हो गया। मार्बल के भारी भरकम पत्थरों के तीस स्लैब्स गिर गए और नीचे दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। दो अन्य श्रमिक घायल हो गए।


पुलिस के अनुसार मण्डोर नाका से सुरपुरा बांध रोड पर सुशील स्टोंस नामक ग्रेनाइट व मार्बल फैक्ट्री है, जहां मार्बल के भारी भरकम पत्थर के स्लैब्स हटाए जा रहे थे। इस दौरान नियंत्रण खोने से स्लैब्स एकाएक गिरने लग गए। वहां काम कर रहे श्रमिकों ने पीछे हटकर बचने का प्रयास किया, लेकिन छह फीट ऊंचे व छह-सात फीट चौड़े करीब तीस स्लैब्स नीचे गिर गए। झंवर थानान्तर्गत बड़ला नगर निवासी सिकंदर पुत्र फारूख खान व लूनी थानान्तर्गत सतलाना निवासी ढल्लाराम पुत्र नारायणराम मेघवाल की मौके पर मौत हो गई।
जबकि राजसमन्द जिले में देवगढ़ मदरिया निवासी बलवीरसिंह पुत्र ज्ञानसिंह और ओसियां में टापू गड़ा का बास निवासी प्रेमसिंह पुत्र सुगनसिंह घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर व मण्डोर थानाधिकारी मनीष देव व एएसआइ परसाराम मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। साथ ही परिजन को सूचित किया गया।


कमर के नीचे का हिस्सा दबा
स्लैब्स के गिरने के दौरान दोनों श्रमिक सामने की तरफ ही खड़े थे। उन्होंने बचने का प्रयास भी किया, लेकिन पत्थरों के नीचे दब गए। कमर से कुछ ऊपर से लेकर पांव तक का हिस्सा मार्बल के ढेर में दब गया और मौके पर ही मौत हो गई।


क्रेन की मदद से बाहर निकाले जा सके शव
दोनों करीब तीस स्लैब्स के नीचे दबे थे। साथी श्रमिकों ने स्लैब्स हटाने के प्रयास किए, लेकिन भारी भरकम होने से नाकाफी रहे। बाद में लोहे की भारी चेन से बांधकर क्रेन की मदद से पत्थर ऊपर उठाकर दोनों शव बाहर निकाले जा सके।