17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई में हॉर्स राइडिंग के काम का झांसा : पांच और युवक आए सामने, 15 दिन से दुबई में फंसे

जोधपुर जिले सहित मारवाड़ के कई इलाकों से शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार के लिए विदशों में हॅार्स राइडिंग सेजुड़े काम के लिए जाते हैं, लेकिन अब विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Horse riding work in Dubai

दुबई में हॉर्स राइडिंग के काम का झांसा : पांच और युवक आए सामने, 15 दिन से दुबई में फंसे

बेलवा (जोधपुर). जोधपुर जिले सहित मारवाड़ के कई इलाकों से गरीब परिवारों के शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार के लिए विदशों में हॅार्स राइडिंग से जुड़े काम के लिए जाते हैं, लेकिन अब विदेश में नौकरी के नाम पर कई युवा ठगी के शिकार हो रहे हैं।

विदेश भेजने के नाम पर कुछ एजेंट युवाओं को झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए ले लेते हैं। जिसके बाद उन्हें दुबई, सऊदी अरब, मलेशिया सहित कई अन्य देशों में भेज देते हैं, लेकिन वहां उन युवाओं को काम नहीं मिलता। युवा मजबूरी में वहां मजदूरी करने को मजबूर हो जाते हैं।

हाल ही में जोधपुर जिले के पांच व जैसलमेर जिले के एक युवक को कथित दो एजेंट ने लाखों रुपए ऐंठकर उन्हें टूरिस्ट वीजा के जरिए दुबई भेज दिया। जिसके बाद पिछले पांच दिन से युवक वहां रह रहे जोधपुर के लोगों द्वारा मुहैया करवाए कमरे में दिन गुजार रहे हैं। इन युवकों ने एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

वहीं गुरुवार को एक और मामला सामने आया, जिसमें दुबई के मरमूम नामक स्थान पर मारवाड़ के पांच युवकों के फंसे होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि उन पांच युवकों को जिले के एक एजेंट द्वारा करीब 1.80-1.80 लाख रुपये लेकर दुबई भेजा गया, लेकिन उन्हें 15 दिन बाद भी काम नहीं मिला। युवक वहां अपने परिचितों के यहां रह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दो एजेंट से ठगी के शिकार जोधपुर व जैसलमेर के छह युवकों में से पांच युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें ये युवक एजेंटों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं।