3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐतिहासिक सुरंग में मच्छरों की फौज से लड़ेगी अस्पताल की ‘सेना

-महात्मा गांधी अस्पताल की सुरंग की सफाई के लिए कार्यादेश जारी

2 min read
Google source verification
Hospital's Historical tunnel, work order issue

महात्मा गांधी अस्पताल की सुरंग की सफाई के लिए कार्यादेश जारी

-स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू होगा काम

-पत्रिका के अभियान का असर

जोधपुर.

महात्मा गांधी अस्पताल में ऐतिहासिक सुरंग को गंदगी व मच्छरों की फैक्ट्री से आजादी दिलाने की तैयारी हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने सुरंग की सफाई के लिए ठेकेदार को अतिरिक्त खर्च पर सुरंग की सफाई के लिए कार्यादेश जारी किए हैं। सुरंग की सफाई का काम स्वाधीनता दिवस से शुरू होगा।


अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास ने बताया कि अस्पताल की सुरंग की कई सालों से सफाई नहीं होने से जबरदस्त परेशानी हो रही है। जल्द ही सुरंग को गंदगी से आजादी दिला दी जाएगी। इस काम के लिए वर्तमान ठेकेदार को अतिरिक्त दर 20 हजार रुपए पर काम सौंपा है। इसमें नगर निगम का सहयोग भी लिया जाएगा। महापौर घनश्याम ओझा ने कुछ समय पहले सुरंग की सफाई में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था।

सुरंग की सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठा

गौरतलब है कि गांधी अस्पताल के नीचे बनी ऐतिहासिक सुरंग की बदहाली को लेकर 'राजस्थान पत्रिका' ने गत दिनों शृंखलाबद्ध समाचार प्रकाशित किए थे। पत्रिका में मुद्दा उठाए जाने के साथ ही सुरंग के हालात जानने के लिए किले की टीम भी आई थी। तब सुरंग के बिगड़े हालात को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए गए थे। गत दिनों संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में भी सुरंग की सफाई का मुद्दा प्रमुखता से उठा था।

सोसायटी सदस्य भागीरथ वैष्णव समेत अन्य सदस्यों ने अस्पताल अधीक्षक से जवाब मांगा था कि जब उम्मेद अस्पताल की सुरंग साफ हो सकती है तो गांधी अस्पताल की सुरंग की सफाई में देरी क्यों की जा रही है। सदस्यों के कड़े तेवर देखकर संभागीय आयुक्त ने अस्पताल प्रशासन को अविलम्ब सुरंग की सफाई शुरू करवाने के निर्देश दिए थे। बैठक में सफाई के लिए अतिरिक्त बजट भी स्वीकृत किया गया था।