6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण से पार पाने के लिए अस्पतालों को मिले अतिरिक्त संसाधन और 110 नर्सिंग कर्मी

- जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक भी मिलेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
 कोरोना संक्रमण से पार पाने के लिए अस्पतालों को मिले अतिरिक्त संसाधन और 110 नर्सिंग कर्मी

कोरोना संक्रमण से पार पाने के लिए अस्पतालों को मिले अतिरिक्त संसाधन और 110 नर्सिंग कर्मी

जोधपुर। कोरोना संक्रमण से पार पाने के लिए जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध करवाने भी शुरू कर दिए हैं। पहले चरण में 110 नए नर्सिंग कर्मचारी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा 50 से 70 जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक भी अस्पतालों को उपलब्ध करवाने की कवायद चल रही है।

जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के मुताबिक विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों से निकले युवाओं को चिह्नित करके अस्थाई तौर पर भर्ती किया गया है। ऐसे ही ११० नर्सिंग कर्मी मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में सेवाएं देंगे। इसी तरह एमबीबीएस कर चुके चिकित्सकों को भी जूनियर रेजिडेंट के रूप में चयन कर अस्पतालों को इनकी सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी।
हेल्प डेस्क करेगी मदद

महात्मा गांधी अस्पताल व मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे लोगों की मदद के लिए हैल्प डेस्क स्थापित की जा रही है। दोनों अस्पतालों में टेंट लगाकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को सूचनाएं मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही इन पर लगातार उद्घोषणाएं कर एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता की जानकारी भी दी जाएगी।