
सेना में जवान ने ऐसे की थी पत्नी व बेटी की हत्या, जानें पूरा मामला...
जोधपुर।
रातानाडा थानान्तर्गत शिकारगढ़ सैन्य क्षेत्र हमीदबाग (army man arrested in murder case) के सरकारी क्वार्टर में सेना में नायक पति ने आपसी अनबन के चलते पत्नी व मासूम पुत्री का गला घोंटकर हत्या की थी और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों शव जला दिए थे। मृतका की बहन के जोधपुर पहुंचने पर मंगलवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी नायक को गिरफ्तार कर लिया। (armyman killed his wife & daughter)
पुलिस ने बताया कि प्रकरण में मूलत: सिक्किम ईस्ट में पाकियोंग तहसील के रोरातांग निवासी रामप्रसाद पुत्र शिवलाल शर्मा खनल को गिरफ्तार किया गया है। वह जोधपुर में 12 कॉर्प जोन वर्कशॉप केयर ऑफ 56 एपीओ में नायक है। उससे पूछताछ की जा रही है।
हत्या के तीन तरीके बताए, फिर गला घोंटना निकला
गत रविवार सुबह पांच बजे हमीदबाग सैन्य क्षेत्र के सरकारी क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने व मां-बेटी के जलकर मरने की सूचना मिली थी। सैन्य व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सिक्किम निवासी रकमीना 25 पत्नी रामप्रसाद शर्मा व पुत्री रिद्धिमा 2 के शव जले हालत में मिले थे। एफएसएल से जांच कराई गई थी। सूबेदार राजेश कुमार पाण्डेय ने नायक रामप्रसाद के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने नायक को हिरासत में लेकर पूछछाछ की थी। उसने करंट लगाने, जहर देने व गला घोंटकर मारने के अलग-अलग बयान दिए थे। मृतका की बहन के जोधपुर पहुंचने पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई।
Published on:
02 Aug 2023 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
