
फेसबुक टैगिंग से परेशान हैं तो आजमाइए यह अचूक टिप्स
जोधपुर. फेसबुक सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म में से एक माना जाता है। वर्तमान समय में दुनिया के अधिकांश लोग इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं और वे रोजाना अपने दोस्तों के साथ न सिर्फ फोटो और पोस्ट साझा कर रहे हैं बल्कि कुछ खास फोटो में लोगों को टैग भी कर रहे हैं।
हालांकि कुछ लोग इस टैग्स से परेशान हो जाते हैं और उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता कि कोई भी उन्हें किसी फोटो या पोस्ट में टैग करे। अगर आप भी फेसबुक टैगिंग से परेशान रहते हैं तो यह खबर बेशक आपके काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि आप फेसबुक की सेटिंग में कुछ बदलाव कर खुद को किसी भी पोस्ट या फोटो में टैग होने से बचा सकते हैं।
जानिए पूरा प्रोसेस
स्टेप 1- फेसबुक में खुद को टैग होने से रोकने के लिए सबसे पहले फेसबुक पर अपने अकाउंट से लॉग-इन करें।
स्टेप 2- अकाउंट से लॉग-इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल में दायीं ओर दिए डाउन एरो पर क्लिक कर सेटिंग ऑप्शन को सलेक्ट करें।
स्टेप 3- इसके बाद सेटिंग में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। जिनमें जनरल, सिक्योरिटी और लॉगिन, प्राइवेसी और टाइमलाइन एंड टेगिंग के अलावा कई विकल्प मौजूद होंगे। इन सभी विकल्पों में से आपको टाइमलाइन और टैगिंग ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
स्टेप 4- टाइमलाइन और टैगिंग ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको तीन और विकल्प नजर आएंगे। अब आपको तीसरा विकल्प हाऊ कैन आई मैनेज टैग्स पीपल एंड टैगिंग सजेशंस? में जाना होगा।
स्टेप 5- अब इसमें दिए गए सबसे पहले ऑप्शन रिव्यू टैग्स पीपल एड टू योर ऑवन पोस्ट्स बीफोर द टैग्स एपीयर ऑन फेसबुक? पर क्लिक कर इसे ऑन कर दें। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जब भी आपका कोई दोस्त आपको किसी पोस्ट या फोटो में टैग करेगा, तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा। अब अगर आप चाहें तो उस पोस्ट को अपनी टाइमलाइन पर अलाऊ या डिलीट कर सकते हैं।
Published on:
28 Jun 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
