जोधपुर.
अब सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती, आजकल इंजेक्शन से ही पैन मैनेजमेंट हो सकता है। दर्द के मामलों में सर्जरी अवाइड करनी चाहिए। कैंसर का इलाज तो हो रहा है, लेकिन अब पैन मैनेजमेंट पर विशेष काम करने की जरूरत है। इन्टरवेशनल थैरेपी आ गई है, जिससे कैंसर का इलाज भी दर्द के बिना हो सकता है। लोगों की लाइफस्टाइल में शारीरिक वर्क कम हो रहा है। युवाओं में व्हाट्सअप का चलन बढऩे से शरीर की फिटनेस के लिए समय ही नहीं मिल रहा। इससे ही क्रॉनिक पेन व स्पाइन पेन बीमारी के रूप में बढ़ रहा है। ऐसी बीमारी में हम जितना जल्दी अवेर होंगे, बीमारी उतनी ही कम हो जाएगी।
-डॉ. नीरज जैन, क्रोनिक पैन विशेषज्ञ, दिल्ली