29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति लेेने आया तो पत्नी ने प्रेमी संंग नहर मेंं कूूदकर जान दी

- 3-4 माह पहले ही मृतका की हुई थी शादी, पहले सावन के चलते पीहर में थी मृतका

2 min read
Google source verification
पति लेेने आया तो पत्नी ने प्रेमी संंग नहर मेंं कूूदकर जान दी

पति लेेने आया तो पत्नी ने प्रेमी संंग नहर मेंं कूूदकर जान दी

जोधपुर/बालेसर.
जिले के चामूं गांव के राजनगर गांव में शादी के चार महीने बाद ही मंगलवार मध्यरात्रि नवविवाहिता नेे प्रेेमी केे साथ नहर में कूदकर जान दे दी। मृतक युवक के दोस्त ने जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन प्रेमी युगल नहर में बह गए और मौत हो गई। गगाड़ी में राजीव गांधी लिफ्ट केनाल में जाली में शव फंसे मिले तो गोताखोरों ने बाहर निकाले और पुलिस को सुपुर्द किए।
चामूं थाना पुलिस ने बताया कि राजनगर गांव निवासी कविता (30) पुत्री कानाराम भील व हीराराम (25) पुत्र पुरखाराम भील ने गांव के पास से निकलने वाली लिफ्ट केनाल में कूदकर आत्महत्या की है। गगाड़ी पंपिंग स्टेशन से बुधवार दोपहर दोनों शव बाहर निकलवाए गए और बालेसर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी लाए गए, जहां अग्रिम कार्रवाई की गई।
पत्नी मां के पास जाने का कहकर निकली
जानकारी के अनुसार मृतका कविता की तीन चार महीने पहले ही चांचलवा गांव निवासी श्रवण से शादी हुई थी। पहले सावन के चलते नवविवाहिता पीहर आई हुई थी। पति श्रवण पत्नी को लेने के लिए मंगलवार रात अपने ससुराल पहुंचा था। देर रात कविता ने पति से कहा कि वो अपनी मां के पास जाकर आ रही है। ऐसा कहकर वो पति के पास से घर की तरफ गई थी।
बूंदाबांदी पर घरवाले जागे तो गायब मिली नवविवाहिता
बुधवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई थी. तब बाहर सो रहे घरवाले जागे। तब उन्हें कविता नहीं मिली। तलाश के बावजूद उसका पता नहीं लगा तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
दोस्त के सामने प्रेमिका संग नहर में कूदा
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक हीराराम अपने मित्र तगाराम को साथ लेकर नहर की तरफ गया था। प्रेमिका भी साथ थी. नहर के पास पहुंच कर प्रेमी युगल पानी में कूद गए। तगाराम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वोे नहीं मानें. तब दोस्त भागकर घर पहुंचा और परिजन को सूचित किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची.एसडीआरएफ के गोताखोर बुलाए गए. तब तक युगल बहकर गगाड़ी पंपिंग स्टेशन तक पहुंच गई।