9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइड्रा क्रेन ने बाइक सवार को कुचला, मौत

- क्रेन छोड़कर भागा चालक

less than 1 minute read
Google source verification
hydra crane killed a man

बाइक सवार की जान लेने वाली हाइड्रा क्रेन

जोधपुर.

सूरसागरथानान्तर्गत काली बेरी में सोढ़ों की ढाणी के पास शनिवार को तेज रफ्तार व लापरवाही से आई हाइड्राक्रेन की चपेट से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। चालक क्रेनछोड़कर भाग गया।

थानाधिकारी हरीशचन्द्र सोलंकी ने बताया कि सूरसागर निवासी चेतन (54) पुत्र खेमराज टाक दोपहर में सोढ़ों की ढाणी में पत्थर की एक खान से मोटरसाइकिल लेकर मुख्य रोड पर आया। तभी पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से हाइड्राक्रेन आई और बाइक को चपेट में ले लिया। चालक चेतन नीचे गिर गया और क्रेन ने उसे कुचल दिया। यह देख चालक क्रेनछोड़कर भाग गया। आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और गंभीर हालत में चेतन को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। क्रेन कब्जे में ली गई है। चालक का पता नहीं लग पाया है।

अवैध पिस्तौल व मैग्जीन लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार

कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सांगरिया बाइपास पर ओवरब्रिज के नीचे एक युवक से देसी पिस्तौल और मैग्जीन जब्त कर युवक को गिरफ्तार किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गश्त के दौरान एक युवक के देसी पिस्तौल लेकर घूमने की सूचना मिली। थानाधिकारी हमीरसिंह के निर्देशन में पुलिस ने तलाश शुरू की। बाइपास पर सांगरिया ओवरब्रिज के नीचे पेट्रोल पम्प से पहले एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर सन्नी बंजारा को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर देसी पिस्तौल व मैग्जीन मिली। आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज कर सांगरिया में तिरूपति नगर निवासी सन्नी (24) पुत्र मोतीराम बंजारा को गिरफ्तार किया गया।