जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में मुख्य रोड पर मारवाड़ अपार्टमेंट के पास मंगलवार शाम तेज रफ्तार व लापरवाही से आई हाइड्रा क्रेन की चपेट से एक वृद्धा की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा का शव देख चीख-चित्कार करने लगे।
चौहाबो थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि चौहाबो में सेक्टर-8 निवासी लहरीदेवी (62) पत्नी रामदीन देवासी शाम पैदल ही मारवाड़ अपार्टमेंट के पास मुख्य रोड क्रॉस कर रही थी। इतने में तेज रफ्तार व लापरवाही से हाइड्रा क्रेन आई और वृद्धा को चपेट में ले लिया। वृद्धा नीचे गिर गईं और क्रेन का आगे का टायर वृद्धा के ऊपर से निकल गया। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। उसके खून बहने लगा। हादसा होते ही चालक क्रेन छोड़कर फरार हो गया।
मुख्य रोड होने से चंद ही क्षणों में आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। क्रेन कब्जे में ली गई है। चालक का पता नहीं लग पाया है।
शव देख परिजन के आंसू निकले
हादसे का पता लगते ही वृद्धा के परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां लहुलूहान हालत में वृद्धा का शव देख स्तब्ध रह गए। उनकी आंखों से आंसू निकल आए और वो जोर-जोर से रोने लगे। अन्य लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास किया।