
शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के प्रमुख मार्केट में अतिक्रमण होने से ट्रैफिक जाम से शहर के लोग रोजाना परेशानी झेलने को मजबूर हैं। शहर के कई एंट्री पॉइंट्स पर शहरवासियों के साथ ही पर्यटकों को बदहाली की ऐसी सूरत देखने को मिलती है कि शहर की छवि धूमिल हो जाती है। नगर निगम, जेडीए, यातायात पुलिस सहित अन्य जिमेदार विभाग यहां की अव्यवस्थाओं से नजरें फेर चुके हैं। दरअसल, शहर की सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों ने अपना सामान बाहर सड़क तक फैला रखा है। जहां पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाए गए हैं, वहां पर वाहनों की पार्किंग हो रही है।
नाम का अभियान
नगर निगम दक्षिण की ओर से शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर शुरू किया गया अभियान परवान नहीं चढ़ पाया है। निगम की अतिक्रमण विंग महज मुनादी करवाकर अपने कार्य से इतिश्री कर ली है, जबकि शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण ज्यों के त्यों ही है।
Published on:
25 May 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
