6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से जोधपुर कलक्टर की IAS पत्नी व बेटी भी संक्रमित, अब तक 3662 मरीज पॉजिटिव

- जोधपुर में कोरोना के 81 नए मामले- सीएमएचओ के दो कर्मचारी संक्रमित- मंडोर सैटैलाइट अस्पताल का एक चिकित्सक संक्रमित

2 min read
Google source verification
कोरोना से जोधपुर कलक्टर की IAS पत्नी व बेटी भी संक्रमित, अब तक 3662 मरीज पॉजिटिव

कोरोना से जोधपुर कलक्टर की IAS पत्नी व बेटी भी संक्रमित, अब तक 3662 मरीज पॉजिटिव

जोधपुर. कोरोना ने जोधपुर में पांचवें दिन शतक तो नहीं लगाया, लेकिन शनिवार को कुल 81 नए संक्रमित सामने आए हैं। कोरोना अब आम से लेकर खास तक फैल रहा है। जोधपुर में नव पदस्थापित हुए जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की आईएएस पत्नी नेहागिरी (35) व उनकी पुत्री (6) की भी शनिवार की रिपोर्ट संक्रमित आने की पुष्टि हुई है। कलक्टर की पत्नी जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग में ज्वॉइंट सेकेट्री हैं। कलक्टर की पत्नी के संक्रमित आने के बाद पूरे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। कलक्टर की पत्नी को भी होम क्वॉरंटाइन में रखा गया है। जिला कलक्टर ने एेहतियात के तौर पर सैंपलिंग कराई थी।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने ३१, एम्स ने ८ और डीएमआरसी ने ४२ नए संक्रमित बताए। कुल ४७४१ सैंपल की जांच में १.७० फीसदी जोधपुर में संक्रमित निकले हैं। सीएमएचओ से दो कार्मिक संक्रमित आए है। वहीं शिक्षा विभाग की एक शिक्षिका भी संक्रमित आई है। संक्रमितों में ३४ महिलाएं और ४७ पुरुष हैं। मंडोर, रातानाडा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व घोड़ों का चौक क्षेत्र से खूब संक्रमित निकले हैं। जोधपुर में अब तक कुल ३६६२ मरीज संक्रमित हुए हैं और ६६ की मौत हुई हैं। मंडेार सैटेलाइट अस्पताल का एक चिकित्सक भी संक्रमित आया है।

यहां से आए संक्रमित मरीज सामने
पाबूपुरा-१
रातानाडा-५
खेमे का कुआ-१
शोभावतों की ढाणी-१
गौजी हाउस के सामने-१
मधुबन हाउसिंग बोर्ड-१
बीजेएस -१
रामेश्वर नगर-१
बोरूंदा-१
अनवाना-२
करवड़-२
चौहाबो सेक्टर १७, २३,१८,१४,२१,६,१७ -९
ब्रह्मपुरी-१
मंडोर क्षेत्र-९
शास्त्री नगर-१
प्रतापनगर क्षेत्र-२
घोड़ों का चौक क्षेत्र-४
रामनगर चौहाबो-१
जगजीवन कॉलोनी भदवासिया-१
राजीव गांधी कॉलोनी-१
कलाल कॉलोनी-१
नागौरी गेट-१
कृष्णा नगर-१
ज्वाला विहार -२
सूरसागर राजबाग-१
श्रीकृष्णा नगर-१
कुलदीप विहार-१
जोगमाया मंदिर गांधीपुरा-२
शिव शक्ति नगर-३
पाली बाजार महामंदिर-२
कृषि मंडी-३
महामंदिर-१
मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र-२
इंद्रा कॉलोनी एयरफोर्स रोड-१
सरदारपुरा-१
हरिजन कॉलोनी मसूरिया-१
श्रमिकपुरा-१
भाकर वाली पोल कोलारी-१
जालप मोहल्ला-१
कल्ला चौक उदयमंदिर-१
हुडक़ो क्वार्टर-३
बेलवा खतरिया-१
राजीव नगर महामंदिर-१
( इन सभी क्षेत्रों सहित अन्य मिलाकर कुल 81 नए संक्रमित आए हैं। )

38 को किया डिस्चार्ज
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से ३, एम्स से २३ और होम आइसोलेशन से १२ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। ये सभी रामबाग रोड, बागर चौक, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड विभिन्न सेक्टर, कलाल कॉलोनी, वीर मोहल्ला हर्षों की पोल, छिपों का बास, खातानाड़ी, उम्मेद हेरिटेज, बासनी, शिकारगढ़, ऊंटों की घाटी सूरसागर, शोभावतों की ढाणी, मोहनजी की हवेली पावटा, मंडोर मंडी, रावतों का बास, खेजड़ला व सोजती गेट के निवासी हैं।