18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल से 3372 किलो डोडा तस्करों की पहचान, 13 माह बाद दो गिरफ्तार

- पलटे ट्रक से 3372 किलो डोडा पोस्त जब्त होने का मामला, बायतु में जाया जा रहा था डोडा पोस्त

less than 1 minute read
Google source verification
मोबाइल से 3372 किलो डोडा तस्करों की पहचान, 13 माह बाद दो गिरफ्तार

मोबाइल से 3372 किलो डोडा तस्करों की पहचान, 13 माह बाद दो गिरफ्तार

जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने केरू में 12 मील के पास पलटे ट्रक से 3372 किलो डोडा पोस्त मिलने के मामले में मोबाइल से दो लोगों को नामजद कर रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी नीमच से मादक पदार्थ लेकर बायतु में सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही ट्रक पलटने से भाग गए थे। (Drugs smuggling)
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव ने बताया कि गत वर्ष 18 जुलाई को 12 मील में केरू के पास एक ट्रक पलट गया था। चालक व अन्य ट्रक को लावारिस छोड़कर फरार हो गए थे। क्षेत्रवासियों की सूचना पर पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंची और जांच की तो ट्रक में डोडा पोस्त भरा मिला था। 171 कट्टों से 3372 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया था। तलाशी लेने पर ट्रक से एक मोबाइल भी मिला था। जिसकी जांच करने के बाद दो व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट में नामजद किया गया। तलाश के बाद पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले में दातां गांव निवासी राममल उर्फ राजू पुत्र नारायणसिंह लोधा और प्रकाश पुत्र खुमराज भील को गिरफ्तार किया गया। राजमल के खिलाफ चार मामले पहले से दर्ज है।
पूछताछ में सामने आया कि ट्रक से जब्त मादक पदार्थ राममल लेकर आ रहा था। प्रकाश उसके साथ था। मादक पदार्थ की सप्लाई संभवत: बायतु में दी जानी थी।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग