5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव आज से

दधीचीगढ़ में मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह कल

less than 1 minute read
Google source verification
महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव आज से

महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव आज से

जोधपुर. मानवता के पोषण के लिए इन्द्रदेव को अपनी हड्डियों का दान देने वाले महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव का आगाज सोमवार को माता का थान स्थित दधीचि आश्रम में शाम 6 बजे सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। दाधीच समाज सेवा समिति जोधपुर की ओर से दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के तहत 14 सितम्बर को सुबह 5 बजे पावटा स्थित महर्षि दधीचि उद्यान में विश्व शांति यज्ञ व अभिषेक तथा दाधीच मेडिकल रिलीफ सोसायटी की ओर से सुबह 10 बजे से माता का थान दधीचि आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। महर्षि दधीचि जयंती महोत्सव के तहत सुंदरकांड पाठ के पोस्टर का विमोचन रविवार को महर्षि दधीचि उद्यान पावटा में दाता भरत कुमार के सान्निध्य में किया गया। समिति के संरक्षक श्रीकिशन दाधीच,अशोक मिश्रा, पार्षद मुकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

दधीचीगढ़ में मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह कल
दाधीच समाज सूरसागर एवं दधिची पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दधीची जयंती महोत्सव मंगलवार को सूरसागर में धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्यावरण समिति अध्यक्ष पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि मंगलवार को सुबह 7 बजे क्षेत्र के दधिमथी माताजी मंदिर प्रांगण में दुग्धाभिषेक, पूजन आरती की जाएगी। समाज अध्यक्ष भंवरलाल सुबह 10.30 बजे सूरसागर महर्षि दधीचीगढ़ में गणपति पूजन एवं हवन तथा अभिजित मुहूर्त में महर्षि दधीची एवं महर्षि पिप्लाद मुनि की मूर्ति स्थापना की जाएगी। दोपहर 2.30 बजे महाआरती होगी।