
राजस्थान सरकार यदि जरूरत महसूस करेगी तो अप्रेल में फिर ट्रांसफर से बैन हटाया जा सकता है। सरकारी कर्मचारी भी हमारे अपने हैं और भाजपा सरकार के शासन में कर्मचारियों के तबादले पूरी पारदर्शिता के साथ किए गए हैं। यह बात विधि और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।
इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं की। जबकि प्रारंभिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को खोलना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ चुनाव के समय वाहवाही लूटने के लिए ही इन्हें शुरू किया। हमने जांच करवाई तो 287 विद्यालय प्रदेश में ऐसे पाए गए, जिनमें जीरो नामांकन या 10 से कम नामांकन था। इसकी समीक्षा की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पेपर माफिया नकल माफिया को पनपाया। हमारी सरकार ने एसआइटी गठित कर उन्हें खत्म किया। उनकी सरकार में बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात किया गया। हमारी सरकार ने अब तक 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया है।
Published on:
21 Jan 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
