27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई पेट दर्द, उल्टी-दस्त से परेशान तो किसी के जोड़ों में हो रहा दर्द

अस्पतालों में बढ़े मौसमी बीमारियों के मरीज

2 min read
Google source verification
कोई पेट दर्द, उल्टी-दस्त से परेशान तो किसी के जोड़ों में हो रहा दर्द

कोई पेट दर्द, उल्टी-दस्त से परेशान तो किसी के जोड़ों में हो रहा दर्द

फैक्ट फाइल

मेडिसिन की आउटडोर में करीब 20 फीसदी तक इजाफा

30 प्रतिशत में पेट दर्द की शिकायत40 प्रतिशत मरीजों में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत

30 प्रतिशत मरीज उल्टी-दस्त, हाथ-पांव, जोड़ों में दर्द सहित अन्य शिकायत लेकर आ रहेजोधपुर.

बदलते मौसम के बीच अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं। इस मौसम में वायरल फीवर, संक्रमण, सर्दी-खांसी, जुकाम व पेट दर्द की समस्या से ग्रस्त मरीज अस्पतालों में खूब पहुंच रहे हैं। वायरल फीवर के चलते कई मरीजों के हाथ-पांव और जोड़ों में दर्द तक हो रहा है। चिकित्सकों ने बदलते मौसम को लेकर सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा हैं। अस्पतालों की आउटडोर भी इन बीमारियों के चलते 20 से 25 फीसदी तक बढ़ा हैं। शहर में इन दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर बड़े निजी व सरकारी अस्पतालों की सामान्य आउटडोर में मरीजों की संख्या बढ़ी हुई देखी जा सकती है। ज्यादातर मरीज जुकाम-बुखार व डायरिया के सामने आ रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या का कारण भी बदलते मौसम को माना जा रहा है।

अस्पतालों में लग रही लंबी कतारें

शहर के हरेक अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार हैं, सरकारी में भीड़ होने के चलते लोग निजी अस्पताल की तरफ रूख कर रहे हैं। लेकिन यहां पर भी बड़ी संख्या में मरीजों को भीड़ मिल रही है। डॉक्टर के पास परामर्श लेने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। एमडीएम, एमजीएच, पावटा जिला अस्पताल सहित कई अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।

वायरल के कारण हो रही जोड़ दर्द की शिकायत

अस्पतालों में मरीजभार के चलते आउटडोर बिलकुल बढ़ा हुआ है। कई मरीज वायरल फीवर से परेशान है। जिनमें हाथ-पांव के दर्द व अन्य जोड़ दर्द की शिकायत मिल रही है। इसके अलावा पेट दर्द, उल्टी-दस्त आदि लगने की भी खूब शिकायतें है।- डॉ. नवीन किशोरिया, सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

बच्चों में उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायतें ज्यादा

बच्चे खूब बीमार पड़ रहे है। बच्चों में उल्टी-दस्त व पेटदर्द की शिकायत ज्यादा है। इसके बाद हैंड, माउथ व फुट डिजीज के मामले खूब मिल रहे है।- डॉ. मोहन मकवाना, सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज