
RAILWAY--इस ट्रेन का विस्तार हो तो, यात्रियों को दीमापुर-डिब्रूगढ़ के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन
जोधपुर।
जोधपुर मण्डल की जनता द्वारा डिब्रूगढ (असम) से दिल्ली तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15955/56 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार जोधपुर तक करने की फिर मांग उठाइ गई है। रेलवे भी इस ट्रेन को जोधपुर तक विस्तार देने के मुद्दे पर विचार कर रहा है। वर्तमान में फरवरी 2020 में बैंगलुरु में हुई इंडियन रेलवे टाइम टेबल मीटिंग (आइआरटीटीएम) की बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार हुआ था । पूर्व में फ रवरी 2018 में भी इस ट्रेन का विस्तार जोधपुर तक वाया रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, फ ुलेरा, कुचामन-मेडता के रास्ते स्वीकृत किया गया था । क्षेत्र की जनता द्वारा रेलवे मंत्रलाय व बोर्ड को पत्र लिखकर इस ट्रेन का विस्तार जोधपुर तक इसके पूर्व निर्धारित मार्ग से करने की ही मांग की गई है। इस ट्रेन का जोधपुर तक विस्तार यात्री भार, राजस्व भार व माल भाड़े की दृष्टिकोण से भी फायदेमंद होगा।
---
जोधपुर-जयपुर से ऊपरी आसाम के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं
वर्तमान में जोधपुर-जयपुर से भागलपुर, मालदा, दीमापुर, तिनसुकिया डिब्रूगढ़ सहित ऊपरी आसाम के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। वर्तमान में गाडी संख्या 15631/32 बाड़मेर- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन है, जो नए टाइमटेबल के अनुसार साप्ताहिक हो जाएगी। गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी- कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन भी गुवाहाटी तक ही है। यह ट्रेन डेली है, इससे जोधपुर सहित राजस्थान के यात्रियों को ऊपरी आसाम व पूर्वोत्तर के क्षेत्रों के लिए नियमित सीधी ट्रेन मिल जाएगी।
-
सामरिक दृष्टिकोण से भी उचित
इस ट्रेन का विस्तार सामरिक दृष्टिकोण से भी उचित है क्योंकि इस मार्ग पर विस्तार देने से पूर्वोत्तर व पश्चिमी सीमाओं के सैनिकों को भी आपातकाल के लिए सुविधा मिल सकेगी। पूर्वोत्तर के राज्यों में बसे प्रवासियों को भी जयपुर व जोधपुर के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। चुरू सांसद व डेगाना-रतनगढ़ मार्ग की जनता द्वारा इसे अपने क्षेत्र से चलाने की मांग की जा रही हैं ।
--
Published on:
06 Jul 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
