
iit jodhpur : आइआइटी जोधपुर का 8वां दीक्षांत समारोह, 516 विद्यार्थियों को मिली डिग्री,iit jodhpur : आइआइटी जोधपुर का 8वां दीक्षांत समारोह, 516 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
समारोह के मुख्य अतिथि एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष डॉ. क्रिस गोपालकृष्णन, विशिष्ठ अतिथि निदेशक सीएसआइआर- राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे डॉ. आशीष लेने थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आइआइटी जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु कुमार ने की। समारोह में 16 पीएचडी, 58 एमबीए, 123 एम टेक के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डिग्री और गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
पहले बैच के छह स्टूडेंट को डिग्री
इस साल शुरू किए गए आइआइटी और एम्स जोधपुर के संयुक्त प्रोग्राम के तहत मेडिकल टेक्नोलॉजी एमबीए और एमएससी आइआइ डिजिटल ह्यूमिनिटी के पहले बैच के 6 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। डिपार्टमेंट ऑफ बायो साइंस एण्ड बायो टेक्नोलोजी में एमटेक पहले बेच के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।
गोल्ड मेडलिस्टसमारोह में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र डेविन गर्ग को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल, पटेल जोशी को चैयरमेन बोर्ड ऑफ गवर्नेस गोल्ड मेडल, इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर की छात्रा शोभा धामी को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र आदित्य गणेश को जगदीश चन्द्रा गोल्ड मेडल, इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग के छात्र डाॅ. अभिषेक मिश्रा को सीवी रमना गोल्ड मेडल दिया गया।
स्टूडेंट बढ़े
आइआइटी जोधपुर में 2009 के बाद पहली बार 500 से अधिक स्टूडेंट को डिग्रियां प्रदान की गईं। प्रोफेसर शांतनु चौधरी आइआइटी जोधपुर के निदेशक ने कहा कि छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जोकि 3329 से बढ़कर 4065 हो गई है यह सभी प्रवेश 79 विभिन्न प्रकार के अंडर ग्रेजुएट एंड पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में किए गए हैं।
Published on:
12 Nov 2022 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
