
IIT Jodhpur के असिस्टेंट प्रोफेसर ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया नोएडा, फिर पूर्व छात्रा से किया बलात्कार
नोयडा/जोधपुर. अपनी पूर्व छात्रा के साथ बलात्कार के आरोपी आइआइटी जोधपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक विजयवर्गीय को कोतवाली सेक्टर-20 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि विवेक ने महिला को नौकरी दिलाने के बहाने सेक्टर-16 स्थित गेल के गेस्ट हाउस में बुला कर उसके साथ रेप किया था। एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि मामला संगीन था। इसकी जांच के लिए अलग से टीम बनाई गई थी। टीम ने घटना के दो दिन के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मूलत: कोटा निवासी पीडि़ता ने कोतवाली सेक्टर-20 में एफआइआर दर्ज कराई थी कि वह वर्ष-2000 से विवेक विजयवर्गीय से परिचित थी जब वह उसे गणित पढ़ाता था। वर्ष-2011 में उसने तीन माह तक आइआइटी जोधपुर में विवेक के साथ काम भी किया। वह काफी दिनों से नौकरी की तलाश कर रही थी। करीब चार माह पहले उसने विवेक को अपना बायोडेटा ईमेल के जरिए भेजा था।
महिला का कहना है कि पांच जून की शाम विवेक ने फोन कर जानकारी दी कि वह छह जून की सुबह नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित गेल ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। उसने उसे भी नौकरी के बाबत डिस्कशन के लिए बुलाया। वह सुबह करीब सवा 11 बजे गेल ऑफिस पहुंच गई। सूचना देने पर उसने कमरा नंबर-7 में बुला लिया। महिला का आरोप है कि कमरे में पहुंचने के बाद विवेक ने नौकरी के बदले कीमत मांगी। बातचीत में उसने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। इंकार किया और उसे धक्का दिया। लेकिन, उसने धकेलकर गिरा दिया और फिर उसके कपड़े फाड़ दिए। वह उसके चंगुल से बच नहीं सकी और उसने बलात्कार किया। बलात्कार के बाद वह जैसे ही बाथरूम में गया, वह तेजी से ऑफिस के रिसेप्शन पर गई और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। रिसेप्शनिस्ट ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
Published on:
09 Jun 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
