
IIT Jodhpur : शोधार्थियों के लिए खास आईआईटी जोधपुर का आईडीआर प्रोग्राम
जयकुमार भाटी/जोधपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Jodhpur) जोधपुर में वर्ष 2019-20 से स्थापित इंटर-डिसिप्लिनरी अनुसंधान विकास विभाग में सात अनुसंधान क्षेत्रों पर कार्य किया जा रहा है। इसे इंटर-डिसिप्लिनरी रिसर्च प्रोग्राम्स (आईडीआरपी) के रूप में जाना जाता है। इसमें डिजिटल ह्यूमेनिटीज (डीएच) आईओटी और एप्लिकेशन्स (आईओटी) क्वांटम इनफार्मेशन और कंप्यूटेशन (क्यूआईसी) रोबोटिक्स और मोबिलिटी (आरएम) साइंस ऑफ इंटेलिजेंस (एसओआई) स्मार्ट हेल्थकेयर (एसएचसी) और स्पेस साइंस टेक्नोलॉजी (एसएसटी) के पाठ्यक्रम शामिल है।
डिजिटल ह्यूमेनिटीज प्रोग्राम : डीएच प्रोग्राम में छात्र ऐसी परियोजनाओं पर काम करते हैं, जिनमें ई-गवर्नेंस, आईसीटी, एप डिजाइन, एआई-आधारित डिजाइन, डिजिटल बैंकिंग, वीआर-आधारित ई.लर्निंग, डिजिटल हेल्थकेयर, मानव-कंप्यूटर अंतरभाषा और डिजिटल सामाजिक पठन, संग्रहण, डिजिटल विरासत, पारंपरिक कला के प्रलेखन और एल्गोरिदमिक जवाबदेही आदि विषय शामिल हैं।
आईओटी एप्लिकेशन्स वर्टिकल : इसमें पानी, वन्यजीव, मेडिकल उपकरण, ऊर्जा और परिवहन सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए आईओटी प्रौद्योगिकियों जैसी परियोजनाओं को विकसित करने पर कार्य किया जा रहा है।
रोबोटिक्स और मोबिलिटी समूह : इसमें नगरीय और सैन्य क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी चुनौतियों को हल करने के लिए मॉडलिंग, नियंत्रण, मल्टीमॉडल धारणा, संचार, एआई-एमएल और ऊर्जा प्रबंधन तंत्र के विकास के माध्यम से रोबोटिक्स और मोबिलिटी प्रणालियों के अंतर्विषयी शाखाओं को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।
स्मार्ट हेल्थकेयर : इसके लिए जोधपुर आईआईटी और एम्स ने साथ मिलकर एक अनोखा कार्यक्रम तैयार किया है। जिसको एमएमटी (मेडिकल टेक्नोलॉजी प्रोग्राम) नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम का पहला एमसी (डीएच) और एमएमटी बैच वर्ष 2022 में समाप्त हुआ है।
स्पेस साइंस टेक्नोलॉजी : इसमें अंतरिक्ष प्रोपल्शन, अंतरिक्ष सेंसर, रिमोट सेंसिंग और माइक्रो-नैनो सैटेलाइट चार अनुसंधान उपसमूह बनाए गए हैं। ये अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और शिक्षा के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है।
इनमें मास्टर-पीएचडी : पीएचडी प्रोग्राम के अतिरिक्त डिजिटल हेल्थ (डीएच) में मास्टर प्रोग्राम (एमएससी इन डीएच), मास्टर-पीएचडी और मेडिकल टेक्नोलॉजी में पीएचडी (एमएमटी) पाठ्यक्रम वर्ष 2020 में शुरू किया गया। वहीं रोबोटिक्स और मोबिलिटी में एमटेक को वर्ष 2022 में शुरू किया गया। जबकि वर्ष 2023-24 में क्वांटम टेक्नोलॉजी में एमटेक कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है। IIT Jodhpur के इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य शोधकर्ताओं को जटिल समस्याओं को हल करने में सक्षम बनाना है।
Published on:
23 Jul 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
