29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर : यहां अस्सी से सौ रुपए किलो बिक रही मौत!

-छोटी सी चिंगारी मचा सकती है तबाही-बासनी क्षेत्र में भरे जा रहे घरेलू गैस के अवैध सिलेंडर

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Patrika,crime news,hindi news,jodhpur news,basni news,

बासनी क्षेत्र में भरे जा रहे घरेलू गैस के अवैध सिलेंडर

बासनी(जोधपुर).
दो छोटी टंकी गैस की भरवानी है तो 70 रुपए किलो से पैसे लगेंगे, वरना एक किलो गैस के आम ग्राहकों से 80 से सौ रुपए तक वसूलते हैं। हमारे यहां तो 90 रुपए किलो ही लगेंगे। यह सब्जी या किराणे के सामान के भाव नहीं है। यह भाव हैं बासनी क्षेत्र में खुलेेआम अवैध रुप से घरेलू गैस भर रही दुकानों के।
इन क्षेत्रों में लगातार घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग कर अवैध रुप से गैस भरी जा रही है, लेकिन कानून के रखवालों की ओर से बिगड़ी व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास नहीं किया जा रहा। पत्रिका टीम ने स्टिंग ऑपरेशन किया तो कुछ ऐसी ही बातें सामने आईं। बासनी क्षेत्र व इसके आस पास के क्षेत्रों में रोजाना सैकड़ों गैस सिलेंडर अवैध रुप से भरे जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करते ऐसे दुकानदारों को कानून का कोई खौफ नहीं है।

Story Loader