30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#GAS LEAKAGE: इस प्लांट में अवैध रूप से हो रहा था ये काम, इसलिए हुआ गैस रिसाव, पढ़े पूरी खबर

अवैध रूप से हो रहा था अजवाइन और धनिया प्रोसेस, सल्फर जलाकर मार रहे थे कीड़े

2 min read
Google source verification
#GAS lEAKAGE: Gas leakage in neemuch plant

नीमच। बुधवार रात को ग्राम धनेरियाकलां में शाकंभरी ट्रेडिंग कम्पनी पर अजवाईन प्रोसेस के दौरान गैस रिसाव से कुछ लोग बीमार पड़ गए थे। गुरुवार को उज्जैन से मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी यहां पहुंचे थे। उन्होंने पूरी प्रोसेस को ही अवैध रूप से संचालित होना बताया। इस पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को अवगत कराया है।

खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी ने बताया कि ग्राम धनेरियाकलां में बुधवार को शांकभरी ट्रेडिंग के गोदाम पर गैस रिसाव की जांच करने के लिए गुरुवार शाम को हम पहुंचे थे। गोदाम के पास ही पुराने स्कूल परिसर में गुरुवार को मुत्यु भोज का आयोजन था। इसलिए वहां बुधवार को भी कुछ लोग ठहरे हुए थे। अजवाइन प्रोसेस के लिए गोदाम में सल्फर का उपयोग किया जाता है। बुधवार को भी ऐसा ही किया गया।

इससे उठी गैस से स्कूल परिसर में मौजूद लोगों को उल्टी की शिकायत हुई। इसकी डायल 100 को सूचना दी। बुधवार रात को मौके से गोदाम मालिक के फरार हो जाने पर तहसीलदार ने गोदाम सील कर दिया था। गुरुवार शाम को शाकंभरी ट्रेडिंग के मालिक महेश जिंदल की मौजूदगी में उज्जैन से आए अधिकारी ने जांच की।

10 टन अजवाइन किया गया प्रोसेस
यहां 10 टन अजवाइन प्रोसेस किया पड़ा था। इसी प्रकार पास की अन्य गोदाम जोर राहुल शर्मा का था वहां भी 10 बोरियों में धनिया भी प्रोसेस किया पड़ा था। दोनों से संबंधित कार्य के दस्तावेज मांगे गए जो उन्होंने उपलब्ध नहीं कराए। यदि वे आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराएंगे तो उन्हें कम से कम 6 माह की सजा और 5 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।

अवैधानिक रूप से हो रहा है प्रोसेस
धनरियाकला में अवैधानिक रूप से धनिया और अजवाइन का प्रोसस हो रहा है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को कहा है कि इस अवैध कार्य को रोका जाए। यदि समय रहते इस कार्य को नहीं रोका गया तो यह लोगों के लिए घातक भी साबित हो सकती है। मुझे बताया गया कि क्षेत्र में करीब 50-60 लोग इस तरह अवैधानिक रूप से सल्फर के बाल जलाकर अजवाईन और धनिया के कीड़े मारने का काम करते हैं। यह पूरी तरह अवैधानिक है। अवैधानिक कार्य के संबंध में स्थानीय प्रशासन को ही कार्रवाई करना होगी।
- हरिशंकर शर्मा, सहायक वैज्ञानिक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन

Story Loader