जोधपुर।
रातानाडा थाना पुलिस (Police station Ratanada) ने वाल्मिकी बस्ती स्थित गैराज में दबिश देकर गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गैस के 22 सिलेण्डर (22 Gas cylinder seized in Jodhpur) जब्त किए। गैस भरने में प्रयुक्त होने वाली मोटर व तराजू जब्त किए गए हैं। (Illegal Gas Refilling in Garadge)
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि वाल्मिकी बस्ती में सुनील कुमार प्रजापत के गैराज में गैस का अवैध रिफिलिंग होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने गैराज में दबिश दी, जहां गैस रिफिलिंग के लिए एक कार खड़ी थी। तलाशी लेने पर गैराज में 22 सिलेण्डर, गैस भरने में प्रयुक्त होने वाली मोटर, दो तराजू मिले। पुलिस की सूचना पर जिला रसद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रसद विभाग की तरफ से एफआइआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने सिलेण्डर, मोटर व कार जब्त की। आखलिया चौराहे के पास बलदेव नगर निवासी सुनील कुमार पुत्र सुखदेव प्रजापत और बालेसर थानान्तर्गत भाटेलाई पुरोहितान निवासी सुनील कुमार पुत्र चतुराराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।