5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weapons seized : भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस जब्त

- तीन युवक गिरफ्तार, विवि के पास अवैध हथियार व कारतूस बेचने की फिराक में थे आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
Weapons seized : भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस जब्त

Weapons seized : भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस जब्त

जोधपुर।
रातानाडा थाना पुलिस (Police station Ratanada) ने एमबीएम विश्वविद्यालय (MBM University) के पास अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार कर दो लोडेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त (Illegal Arms seized near MBM University) किए।
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि विवि के पास खड़े कुछ युवकों के अवैध हथियारों से लैस होने व हथियार बेचने की फिराक में घूमने की जानकारी मिली। उप निरीक्षक भंवरसिंह की सूचना पर तीन अलग-अलग टीमें गठित की गईं। तस्दीक के बाद पुलिस ने विवि के पास दबिश दी। संदिग्ध नजर आ रहे तीन युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दो लोडेड पिस्तौलें, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए गए। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर भाटी चौराहे के पास राजीव गांधी कॉलोनी निवासी टीकमचंद उर्फ टिंकू पुत्र मोतीराम जोशी, पाली जिले में सेंदड़ा थानान्तर्गत साडेरिया चिताड़ निवासी साबिर काठात पुत्र रोशन और एयरपोर्ट क्षेत्र में नेहरू कॉलोनी निवासी अजयसिंह पुत्र गजराजसिंह को गिरफ्तार किया।
इन अवैध हथियारों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एसआइ भंवरसिंह व गोविंदराम, एएसआइ जगदीश प्रसाद, सदाराम, भवानीसिंह, विक्रमसिंह, कांस्टेबल पूनाराम, लादाराम व धनेश कुमार शामिल थे।