
जोधपुर। प्रदेश में मानसून अभी सुस्त नजर आ रहा है। हालांकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं फुहारें गिर सकती हैं। बारां, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में 6 और 7 जुलाई को मानसून सक्रिय होगा और भारी बारिश हो सकती है।
वहीं प्रदेश में सोमवार को अधिकांश जिलों में मानसूनी गतिविधियों पर ब्रेक लगा रहा और उमस से लोग बेहाल रहे। वहीं शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर व पिलानी के साथ चित्तौड़गढ़ सहित आसपास क्षेत्रों में बरसात हुई। सीकर शहर और पलसाना क्षेत्र में दो घंटे में एक इंच से ज्यादा बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से प्रदेश में 6 जुलाई से बारिश का एक और दौर शुरू होगा।
बीसलपुर बांध: 13 दिन में बढ़ा आधा मीटर जलस्तर
जयपुर. जयपुर,अजमेर व टोंक की पेयजल जरूरतों को पूरा करने वाले बीसलपुर बांध का जलस्तर 13 दिन में 48 सेंटीमीटर बढ़ चुका है। 16 जून को बांध का जलस्तर 312.79 आरएल मीटर था, जो सोमवार को 313.27 आरएल मीटर पर आ गया। जल संसाधन विभाग के अनुसार बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
Published on:
04 Jul 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
