Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से 7 जून को दस्तक देगा

जोधपुर

Updated: June 06, 2023 12:08:08 pm

जोधपुर। सूर्यनगरी में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। यहां आंधी और तेज बारिश का दौर अब थम चुका है। ऐसे में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है मंगलवार को जोधपुर का अधिकतर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से 7 जून को दस्तक देगा। यह आम तौर पर एक जून को केरल आ जाता है। इससे पहले मौसम विभाग ने 4 जून को मानसून केरल तट से टकराने की संभावनाव्य€त की थी। वहीं जोधपुर शहर की बात की जाए तो मौसम विभाग का कहना है यहां जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के पहुंचने की संभावना है। मानसूनी सीजन में इस साल औसत बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें

Alert: सोशल मीडिया पर भूलकर भी लाइक और शेयर ना करें ऐसी फोटो, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा




वहीं फलोदी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हर दिन तापमान में तीन से चार डिग्री का फेरबदल होने से मौसमी बीमारियों में इजाफा हो रहा है। गत चार दिनों से प्रतिदिन चार डिग्री तापमान में उतार चढ़ाव का असर आम जनजीवन की सेहत पर पड़ने लगा है। अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं सोमवार को एक ही दिन में 3.9 डिग्री तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। इससे पूर्व शनिवार को भी एक साथ तीन डिग्री तापमान एक दिन में चढ़ा था।

यह भी पढ़ें

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन शिकंजा, अपराधियों के उड़े होश, 246 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

मौसम में आ रहे बदलावों के चलते तापमान की अस्थिरता सेहत के लिए चिंताजनक हो सकती है। रविवार को दिन की शुरूआत में ही आकाश साफ रहा, जिससे दिनभर उमसभरी गर्मी का दौर चलता रहा। हालात यह रहे कि दिन में धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा था, हर कोई पसीने से तरबतर नजर आ रहा था। दिनभर आकाश साफ रहने के बाद रात को बादलों की आवाजाही शुरू हुई और बारिश का मौसम बन गया। मौसम विभाग के अनुसार फलोदी का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गत रविवार को अधिकतम तापमान 35.08 डिग्री था।
होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

भारत के संसद में होने वाला है कुछ बड़ा! भाजपा ने सांसदों को मौजूद रहने के निर्देशमुबंई एयरपोर्ट पर चार्टड प्लेन क्रैश, बाल-बाल बचीं 8 लोगों की जानAnantnag Terrorist Attack : पाकिस्तान ने कराया अनंतनाग में आतंकी हमला, भारतीय सेना के हाथ लगा ये बड़ा सबूतAnantnag Encounter: रावलकोट का बदला कुकेरनाग में ले रहा लश्कर ! जानिए क्या है कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का पाकिस्तान कनेक्शनJammu Kashmir Encounter : आज बुझा दिया जाएगा आतंक का "उजैर"पाकिस्तान के पहले सिख पत्रकार हरमीत सिंह को नौकरी से निकाला, गंदी राजनीति का हुआ शिकारपाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स हुई कंगाल, दोस्त सऊदी अरब और यूएई ने की बेइज्जतीBihar: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी, 16 लापता
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.