
Weather: अगले 2-3 दिन में कई हिस्सों से हो जाएगी मानसून की विदाई
- शहर में शाम को हल्की बारिश
जोधपुर. मारवाड़ सहित अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बादलों की हल्की आवाजाही के साथ आसमान साफ रहा। जोधपुर में शाम को तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी अगले दो-तीन दिन में मानसून के विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान से पूरी तरह से मानसून की विदाई होने की तैयारी है। सोमवार को मौसम विभाग ने पूरे जैसलमेर जिले, बाड़मेर और जोधपुर के पश्चिमी हिस्से से मानसून के लौटने की घोषणा कर दी थी। पश्चिमी हिस्से में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से मानसून पीछे हट रहा है।
सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह आसमान लगभग साफ रहा। दिन चढ़ने के साथ सूरज व बादलों की आंख मिचौनी चलती रही। दोपहर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वातावरण में अधिकतम अपेक्षित आर्द्रता 72 और न्यूनतम आपेक्षिक आर्द्रता 44 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई। हवा में नमी अधिक होने की वजह से दोपहर में उमस भरा मौसम रहा। शाम को शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी मापी गई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी मिला जिला मौसम रहा।
तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार आसमां साफ होने के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी होगी। पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है। हालांकि इस दौरान हवा में नमी की मात्रा घटने से उमस का असर भी कम होेने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून का प्रवेश 25 जून को हुआ था और दो जुलाई तक प्रदेश के शेष हिस्सों में पहुंचने के साथ पूरा देश कवर हो गया।
Published on:
26 Sept 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
