
जेएनवीयू में प्रो. जेताराम विश्नोई स्मृति पार्क का शुभारंभ
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के श्री गुरू जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ की ओर से प्रो. जेताराम विश्नोई स्मृति पार्क का शुभारंभ शनिवार को कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी और लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई ने किया।
शोधपीठ के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश विश्नाई ने पार्क के बारे में विस्तृत रूपरेखा रखी। कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने प्रो. जेताराम विश्नोई द्वारा विश्वविद्यालय को दिए गए योगदान की चर्चा की। उन्होंने पर्यावरण संररक्षण एवं संवर्धन के लिए विश्नोई समाज के योगदान की सराहना की।
लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई ने पार्क के विकास के लिए धन की पूर्ण व्यवस्था का आश्वासन दिया। साथ ही वृक्षों के लिए दिए गए खेजड़ली बलिदान के लिए माता अमृतादेवी का स्टेच्यू बनाने में भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
कार्यक्रम में कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. केएल रैगर, सिंडीकेट सदस्य प्रो. शिशुपाल सिंह भादू, परीक्षा नियंत्रक प्रो. किसनाराम गेनवा, प्रो. अयूब खान, पर्यावरणविद् डॉ. बीआर पंवार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, समाज के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुलपति और विधायक की ओर से पार्क में पौधरोपण भी किया गया। संचालन एनएसएस समन्वयक प्रो. केआर पटेल ने किया।
Published on:
17 Jul 2021 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
