जोधपुर. सुबह की खुशगवार फिजा, मंद मंद बयार में दौड़ते जोधपुराइट्स। क्या छोटे और क्या बड़े, सभी जोधपुराइट्स में गजब का जोश, उमंग और उत्साह। यह राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ( Rajasthan State Legal Services Authority ) की ओर से पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के उद्देश्य से ग्रीन जोधपुर ( Green Jodhpur ) का सपना संजोए रविवार को सुबह रन फॉर वन ( run for one ) दौड़ का नजारा था। यह दौड़ मेडिकल कॉलेज ( medical college ) से शुरू हुई।
एक पौधा लगाना और एक पौधा गोद लेना
ग्रीन जोधपुर का सपना संजोए इस प्रोग्राम का मकसद एक पौधा लगाना और एक पौधा गोद लेना है। इस रन के हर प्रतिभागी को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सर्टिफिकेट दिए गए। साथ ही वन विभाग ( forest department ) के सहयोग से सभी को एक-एक पौधा भी दिया गया। पौधे देते वक्त उनसे उसकी सारसंभाल का वादा लिया गया। रनर्स ने वादा किया कि वे पौधे का ख्याल रखेंगे।