7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार हुआ राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, समारोह की देखें एक्सक्लूसिव फोटोज

आखिरकार हुआ राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन, समारोह की देखें एक्सक्लूसिव फोटोज

2 min read
Google source verification
inauguration ceremony of rajasthan high court new building jodhpur

राष्ट्रपति ने कहा कि यह केवल राजस्थान हाई कोर्ट के भव्य भवन का उद्घाटन भर नहीं है बल्कि यह न्याय के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर है न्याय के प्राणों की रक्षा में प्रतिष्ठा अब मैं राजस्थान हाई कोर्ट के जज और वकीलों को सोचता हूं।

inauguration ceremony of rajasthan high court new building jodhpur

अपने भाषण के दौरान राष्ट्रपति ने जोधपुर के द्वारा भारत की न्यायपालिका को दिए गए अमूल्य योगदान की भी बात की। उन्होंने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट से डॉक्टर नगेंद्र सिंह, लक्ष्मी मशीनरी, डॉक्टर दलवीर भंडारी, डॉक्टर राजेंद्र मल लोढ़ा जैसे न्यायधीश मिले हैं जो अपने आप में गौरव की बात है। राष्ट्रपति ने न्यायपालिका में नवीन तकनीक के उपयोग की भी वकालत की।

inauguration ceremony of rajasthan high court new building jodhpur

संविधान की प्रस्तावना में संविधान निर्माताओं द्वारा लिखे गए सबको समान न्याय का अवसर नहीं मिलने पर चिंतित नजर आए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। राष्ट्रपति ने कहा कि न्याय इतना खर्चीला हो गया है कि जन सामान्य की पहुंच से बाहर हो गया है विशेषकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में न्याय मांगना बहुत खर्चीला है।

inauguration ceremony of rajasthan high court new building jodhpur

उन्होंने राजतंत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले राज महल में न्याय के लिए घंटे बने होते थे जिन्हें बजाकर कोई भी आम आदमी राजा से न्याय की मांग कर सकता था लेकिन आज ऐसा नहीं है।

inauguration ceremony of rajasthan high court new building jodhpur

गांधीजी भी न्याय के बढ़ते खर्च पर चिंतित रहे थे। राष्ट्रपति ने सभी न्यायाधीशों और वकीलों से कहा कि यह प्रश्न हम सबके सामने हैं क्या हम आम जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दे पाए हैं।

inauguration ceremony of rajasthan high court new building jodhpur

रामनाथ कोविंद ने अपना भाषण हिंदी में दिया उन्होंने कहा कि आज मैं हिंदी इसलिए बोल रहा हूं ताकि मेरे द्वारा न्याय के लिए कहे गए शब्द आम आदमी तक पहुंचे। सस्ता न्याय दिलाने के लिए उन्होंने बिफोर बार के सदस्यों से सहयोग मांगा।