6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में बाल वाटिका का उद्घाटन

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाल मैदान महामंदिर परिसर में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल-वाटिका कक्ष के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
mahatma_gandhi_government_school.jpg

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लाल मैदान महामंदिर परिसर में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए बाल-वाटिका कक्ष के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। बाल वाटिका का उद्घाटन बाल वाटिका के बच्चों ने किया। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के प्रभावी शिक्षण को सुनिश्चित करने एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण शैक्षणिक योजनाओं को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से स्थानीय विद्यालय की बाल वाटिका प्रभारी नीलम कुमारी के नेतृत्व में अनिता सैनी, पिस्ता और शक्ति सिंह ने सभी अभिभावकों के सहयोग से कक्षा-कक्ष में रंग-रोगन, शिक्षण सहायक चित्र-प्रदर्शनी की व्यवस्था की गई।

साथ ही स्थानीय विद्यालय में खिलौना-बैंक की स्थापना की। इस काम में सहयोगी अभिभावकों और भामाशाहों का विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। बालवाटिका प्रभारी नीलम कुमारी और साथी शिक्षक रामस्वरूप जलवानिया ने बताया गया कि संस्था प्रधान कमलेश वर्मा ने यूसीईईओ चंद्र शेखर दवे, एसएमसी अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, विशिष्ट अतिथि रेणु दिलीप सोनी एवं स्टाफ सदस्यों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन हड़मान राम पटेल ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय के सभी स्टाफ का सहयोग रहा। आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- गाजे-बाजे से निकला मुमुक्षुओं का वरघोड़ा, दीक्षा आज