
एमबीएम विवि की प्रवेशित सीटों में हुई बढ़ोतरी, जानने के लिए पढ़े खबर
जोधपुर। एमबीएम विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेशित सीटों में बढ़ोतरी हुई है। एआईसीटीई की ओर से यूजी में 153 तो पीजी में 18 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। विवि के जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन कमलेश कुम्हार ने बताया कि यूजी के एडमिशन रीप-2023 की ओर से जारी 850 सीटों पर किया जायेगा। राजस्थान के विद्यार्थियों की पहली सूची 10 अगस्त को जारी की जाएगी। वहीं रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 17 अगस्त रहेगी। वहीं पीजी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी 10 अगस्त तक एमबीएम विवि की वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार यूजी व पीजी को मिलाकर पिछले वर्ष की तुलना में कुल 171 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। कैप्टन कुम्हार ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो अजय कुमार शर्मा के निर्देशानुसार पिछले वर्ष की कुल 977 सीटों में बढ़ोतरी को लेकर एआईसीटीई से लगातार सम्पर्क साधे रखा। जिसकी वजह से विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए 171 सीटों की बढ़ोतरी हो पाई है।
फैक्ट फाइल
संकाय -------------------- 2022 ----------- 2023 ----------- बढ़ोतरी
स्नातक ------------------ 0693 ----------- 0850 ----------- 0153
स्नातकोत्तर ----------- 0284 ----------- 0302 ----------- 0018
कुल सीट ---------------- 0977 ----------- 1152 ----------- 0171
विद्यार्थियों को होगा फायदा
नए सत्र में सीटों की बढ़ोतरी होने से एमबीएम विवि में प्रवेशित विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। एआईसीटीई की ओर से यूजी में 153 तो पीजी में 18 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। जिसकी वजह से विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए 171 सीटों की बढ़ोतरी हो पाई है।सिविल, मैकेनिकल, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग व पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के साथ कंप्यूटर साइंस, आर्किटेक्चर सहित अन्य विभागों में विद्यार्थियों को एमबीएम विवि में प्रवेश लेने का अवसर मिल सकेगा।
प्रो अजय कुमार शर्मा, कुलपति, एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर
Published on:
19 Aug 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
