6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का कहर: जयपुर-जोधपुर में सेना के सिनेमा हॉल बंद, भारत-इजिप्ट संयुक्त युद्धाभ्यास भी किया रद्द

सेना की दक्षिण कमान के अधीन जोधपुर की कोणार्क कोर के सिने ऑडिटोरियम अब बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल में गुरुवार को अंतिम शो था। जयपुर स्थित सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान के मुख्यालय ने भी मौखिक आदेश से सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। यहां भी अगले आदेश तक सिनेमा हॉल बंद किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
India and egypt military maneuver cancelled due to coronavirus

कोरोना का कहर: जयपुर-जोधपुर में सेना के सिनेमा हॉल बंद, भारत-इजिप्ट संयुक्त युद्धाभ्यास भी किया रद्द

जोधपुर. कोरोना के चलते देश की सभी सैन्य छावनियों में बड़े समारोहों पर रोक लगा दी गई है। जयपुर और जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं। एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर का सिने ऑडिटोरियम भी बंद है। होली के समारोह भी सिर्फ छोटे स्तर पर मनाए गए। यूनिट्स ने बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए। जवानों को खांसी-जुकाम और बुखार में विशेष एहतियात बरतने और तुरंत उपचार के निर्देश दिए गए हैं।

सेना की दक्षिण कमान के अधीन जोधपुर की कोणार्क कोर के सिने ऑडिटोरियम अब बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल में गुरुवार को अंतिम शो था। जयपुर स्थित सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान के मुख्यालय ने भी मौखिक आदेश से सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। यहां भी अगले आदेश तक सिनेमा हॉल बंद किया गया है।

मिलिट्री हॉस्पीटल को भी तैयारियां
सेना मुख्यालय ने समस्त मिलिट्री हॉस्पीटल को भी कोरोना वायरस से निपटने, आइसोलेशन वार्ड बनाने और वायरस जैसे लक्षणों के लिए अलग से ओपीडी करके संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

भारत-इजिप्ट संयुक्त युद्धाभ्यास रद्द
सैन्य सूत्रों के मुताबिक जोधपुर में 11 से 13 मार्च को होने वाला भारत व इजिप्ट की विशेष सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास पहले ही स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा भारत व अमरीका मिलिट्री कॉपरेशन ग्रुप की इस महीने के अंत तक होने वाली वार्ता भी रद्द कर दी गई है।

इनका कहना है...
सामूहिक गतिविधियां सीमित रखने और जरुरत पडऩे पर ही बड़े आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। परेड सहित अन्य रुटिन कार्य जारी हैं।
-कर्नल सम्बित घोष, पीआरओ डिफेंस, जयपुर