18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India Post: बच्चों में डाक टिकट संग्रह का शौक पैदा करेगा डाक विभाग

- कक्षा 6 से 9 में पढऩे वाले बच्चों को 6000 रुपए की मिलेगी छात्रवृत्ति - देशभर में 920 छात्रवृत्ति मिलेगी

less than 1 minute read
Google source verification
India Post: बच्चों में डाक टिकट संग्रह का शौक पैदा करेगा डाक विभाग

India Post: बच्चों में डाक टिकट संग्रह का शौक पैदा करेगा डाक विभाग

जोधपुर. डाक-टिकट संग्रह (फिलैटली) को शिक्षा प्रणाली की मुख्यधारा में लाने और प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से डाक विभाग विद्यार्थियों के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना (स्कॉलरशिप फॉर प्रमोशन ऑफ एप्टीट्यूड एंड रिसर्च इन स्टैम्प्स ऐज ए हॉबी) के तहत छात्रवृत्ति दी जाएगी। कक्षा 6 से 9वी कक्षा में पढऩे वाले चयनित बच्चों को हर साल 6 हजार रुपए मिलेंगे। छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा देनी होगी। देश भर में विद्यार्थियों को 920 छात्रवृत्तियां दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है।

छात्रवृत्ति का यह होगा नियम

- प्रत्येक डाक परिमंडल में कक्षा 6, 7, 8, और 9 के दस-दस विद्यार्थियों को अधिकतम 40 छात्रवृत्ति मिलेगी7

- छात्रवृत्ति राशि 500 रुपए प्रतिमाह वार्षिक छह हजार होगी।

- स्कूल में फिलैटली क्लब होना चाहिए। छात्र को क्लब सदस्य होना चाहिए।

- स्वयं का फिलैटली जमा खाता होने वाला विद्यार्थी भी आवेदन कर सकता है। यह खाता 200 रुपए में डाकघर में खुलता है।

- छात्र को अंतिम परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक अथवा समकक्ष ग्रेड मिले हो।

क्विज में पूछे जाएंगे 50 प्रश्न

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए चयन परिमण्डलों की ओर से आयोजित फिलैटली क्विज में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों को डाकघर अथवा डाकघर बैंक में अपने अभिभावकों के साथ संयुक्त खाता खुलवाना होगा।

ोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य बच्चों में छोटी आयु से ही फिलैटली के शौक को इस प्रकार बढ़ावा देना है, ताकि यह रूचिकर कार्य, उन्हें सुकून भरा अनुभव और तनाव-मुक्त जीवन प्रदान करने के साथ-साथ उनके लिए शिक्षाप्रद भी सिद्ध हो।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग