5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में डाकघर बैंक के डिजिटल बचत खाते पर रोक

डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) ने डिजिटल बचत खाते पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। अब आइपीपीबी में नया डिजिटल खाता नहीं खुलेगा। कुछ ग्रामीण इलाकों में दूसरों के आधार कार्ड का दुरुपयोग करके खाता खोलने और अवैध पैसा ट्रांसफर होने पर यह कदम उठाना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6311984943403742631_y.jpg

जोधपुर. डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) ने डिजिटल बचत खाते पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। अब आइपीपीबी में नया डिजिटल खाता नहीं खुलेगा। कुछ ग्रामीण इलाकों में दूसरों के आधार कार्ड का दुरुपयोग करके खाता खोलने और अवैध पैसा ट्रांसफर होने पर यह कदम उठाना पड़ेगा। हालांकि जिनके वर्तमान में डिजिटल बचत खाते हैं, वे उनका उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा आइपीपीबी में अन्य बचत खाते नियमित बचत खाता, प्रीमियम बचत खाता और बेसिक बचत खाता अभी भी खोला जा सकता है।

आइपीपीबी ने ऑनलाइन बचत खाता की सुविधा दी थी, जिसमें कोई व्यक्ति स्वयं अपने आधार कार्ड के जरिए खाता खोल सकता था हालांकि ट्रांजेक्शन के लिए केवाईसी अनिवार्य था। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में आइपीपीबी के जरिए कइयों ने दूसरों के परिचय पत्रों का उपयोग करते हुए खाते खोल दिए और दूसरों को लालच देकर उनसे ओटीपी प्राप्त करके अवैध ट्रांजेक्शन भी शुरू कर दिए। सुरक्षा कारणों को देखते हुए फिलहाल इस पर अस्थाई रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें : पायलट को लेकर गहलोत के साथ राहुल और खरगे करेंगे मंत्रणा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सुरक्षा कारणों से आइपीपीबी में नए डिजिटल बचत खाते खोलने के लिए फिलहाल रोक लगा दी गई है।
सचिन किशोर, पोस्ट मास्टर जनरल, राजस्थान डाक परिमण्डल (पश्चिमी क्षेत्र), जोधपुर

यह भी पढ़ें : विधायक बोले, थप्पड़ जडूंगा तो तहसीलदार बोले, चल हट...! आखिर क्यों हुआ विवाद