
26 दिसंबर को दिखेगा इस साल का पहला और आखिरी सूर्यग्रहण, विभिन्न राशियों के जातक पर होगा यह असर
जोधपुर. देश में इस वर्ष दिखाई देने वाला पहला और अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर को जोधपुर में भी नजर आएगा। ग्रहण के समय सूर्य अंगूठी की तरह दिखेगा। पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि कुल दो घंटे 41 मिनट के ग्रहण का जोधपुर में सूतक काल 25 दिसम्बर की रात 8.10 बजे से शुरू हो जाएगा। ग्रहण के मोक्ष होने तक मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे और 26 दिसम्बर को सुबह होने वाली आरती प्रभावित होगी। शहर में ग्रहण स्पर्श सुबह 8.10 बजे, मध्य 9.24 बजे और मोक्ष 10.51 बजे होगा।
सूर्यग्रहण कर्क, तुला, कुंभ और मीन के लिए श्रेष्ठ फलदायी, मेष, मिथुन, सिंह तथा वृश्चिक के लिए मध्यम और वृषभ, मकर तथा कन्या राशि के जातकों के लिए पूजनीय है। धनुराशि के राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। ज्योतिषियों के अनुसार सूर्यग्रहण इसलिए विशेष माना जा रहा कि यह युति और दृष्टि से आच्छादित है। धनु राशि पर क्रमश: सूर्य, चन्द्र, गुरु, शनि व केतु इन पांच ग्रहों का युति संबंध रहेगा।
इसका प्रभाव सातवीं दृष्टि से मिथुन राशि पर गोचरथ राहु पर बनेगा। पंचाग गणना के अनुसार पौष मास की अमावस्या पर गुरुवार मूल नक्षत्र वृद्धि योग नागकरण में कंकण आकृति का सूर्यग्रहण धनु राशि में होगा। व्यापारिक, राजनीतिक व प्राकृतिक दृष्टि से उथल-पुथल की आशंका रहेगी। शनि मूल नक्षत्र धनु राशि में दक्षिण पश्चिम कोण प्रभावित करने से भारी उलटफेर होगा।
Published on:
06 Dec 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
