29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SPICE PARK—पीपीपी मोड पर देश का पहला स्पाइस पार्क जोधपुर में

- अब मसालों के उत्पादन और निर्यात को मिलेगी गति- केंद्र सरकार ने बनाई स्पाइस डवलपमेंट एजेंसी

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 08, 2020

SPICE PARK---पीपीपी मोड पर देश का पहला स्पाइस पार्क जोधपुर में

SPICE PARK---पीपीपी मोड पर देश का पहला स्पाइस पार्क जोधपुर में

जोधपुर।
केन्द्रीय स्पाइस बोर्ड वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने देश के प्रमुख मसाला उत्पादक क्षेत्रों में मसाला उत्पादन, प्रसंस्करण व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 10 स्पाइस डवलपमेंट एजेंसी (एसडीए) बनाई है। प्रदेश का एकमात्र स्पाइस पार्क होने के कारण जोधपुर में एजेंसी का गठन किया गया है। इस एजेंसी के अध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव होंगे। एजेंसी मसालों के उत्पादन, घरेलू विपणन, गुणवत्ता और निर्यात को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रम तैयार करेगी। इस एजेंसी का कार्यकाल तीन साल तक रहेगा।
--
कृषि विवि के मेहरिया होंगे सदस्य
स्पाइस डवलपमेंट एजेंसी के सदस्यों के रूप में प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में से जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के डॉ एमएल मेहरिया को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। डॉ मेहरिया विवि में कई मसाला फसलों पर कार्य कर रहे है। वहीं अन्य सदस्यों के रूप में कृषि विभाग संयुक्त निदेशक, उद्यानिकी विभाग उप निदेशक, कृषि उपज मंडी सचिव, व्यापारी धर्मेन्द्र भण्डारी, पुखराज रूपाराम गहलोत व मसाला उत्पादक प्रतिनिधियोंसोमराज सांखला, चन्द्रसिंह राणा व राजीव साख को शामिल किया गया है।
--
भारत दुनिया का सबसे बड़ा मसाला उत्पादक देश
भारत दुनिया में मसालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता व निर्यातक है। भारत आईएसओ द्वारा सूचीबद्ध 109 मसालों में से विभिन्न किस्मों में 65 से अधिक मसालों का उत्पादन करता है।
-------
पीपीपी मोड पर देश का पहला मसाला पार्क
जोधपुर की तिंवरी तहसील के रामपुरा भाटिया में करीब 27 करोड़ लागत से बने मसाला पार्क का उद्घाटन 7 अप्रेल 2012 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व तत्कालीन केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने किया था। राजस्थान का पहला मसाला पार्क होने के साथ ही, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर यह देश का पहला मसाला पार्क है।
--