
HANDICRAFT FAIR--विदेशी ग्राहकों के लिए आकर्षक क्रय केंद्र बनकर उभरा
जोधपुर।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) की ओर से आयोजित वर्चुअल ऑनलाइन हैण्डीक्राफ्ट फेयर के चौथे दिन गुरुवार को ‘सोर्सिंग इंडिया- द अवेकेंड टाइगर’ विषय पर वेबिनार आयोजित की गई। वेबिनार का आयोजन संयुक्त रूप से इपीसीएच व बाइंग एजेंट एसोसिएशन की ओर से किया गया था। इपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने कहा कि वेबिनार का निष्कर्ष है कि विदेशी ग्राहक भारत को दुनिया के एक महत्वपूर्ण क्रय केंद्र यानी सोर्सिंग हब के तौर पर देख रहे हैं। विदेशी ग्राहकों के लिए भारत एक आकर्षक केन्द्र बनकर उभरा है। फेयर के प्रेसिडेंट नीरज खन्ना ने कहा कि वेबिनार में व्यापार, निर्यात आदि विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। बाइंग एजेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन विशाल ढींगरा ने कहा कि इपीसीएच का आभार जताया।
530 प्रतिभागियों ने लिया भाग
वेबिनार में दुनियाभर से करीब 530 प्रतिभागियों ने भाग लिया और भारतीय हस्तशिल्प की गुणवत्ता और विशिष्टता पर अपने विचार रखे। वेबिनार में भारत सरकार, दूतावासों, चैंबर्स और बाइंग एजेंट्स एसोसिएशन के गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
Published on:
16 Jul 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
