
एयरफोर्स स्टेशन पर सुखोई-30 और आईएल-76 ने की फ्लाईपास्ट, हथियारों की प्रदर्शनी देख हैरान रह गए विद्यार्थी
वीडियो : जेके भाटी/जोधपुर. गणतंत्र दिवस को देखते हुए गुरुवार को जोधपुर वायुस्टेशन पर ‘अपनी सेना को जानो’ विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई की फ्लाईपास्ट हुई। इस दौरान नेत्र विमान आईएल-76 के साथ सुखोई फ्लैंक करते हुए उड़े। कार्यक्रम में करीब 3500 कॉलेज व स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए लगाई जानी थी लेकिन अत्यधिक भीड़ की वजह से अब इसे विद्यार्थियों और सेना के परिवार वालों तक सीमित कर दिया है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार सुबह 11 बजे हुआ। इसमें लड़ाकू विमानों, शस्त्रों एवं मिसाइलों का स्थैतिक प्रदर्शन, पॉवर हैण्ड ग्लाइडर, एयर डेविल प्रदर्शन दल द्वारा पैरा-ड्रॉपिंग, सुखोई-30 लड़ाकू विमान द्वारा वैमानिकी करतब, फ्लाईपास्ट और गरूड़ कमांडरों द्वारा आसमान की ऊंचाई से सतह पर लम्बी रोमांचक छलांग का प्रदर्शन किया गया। वायुसेना स्टेशन पर एक सेल्फ ी स्टेण्ड भी रखा गया है। वायुसेना में रोजगार के उपलब्ध अवसरों से संबंधित लघु-विवरणिका का वितरण छात्रों में परस्पर किया गया। इस दौरान वायुसेना स्टेशन जोधपुर के वायु अफ सर कमांडिंग एयर कमोडोर फि लिप थॉमस भी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस पर संभागीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण
संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होने वाले प्रमुख समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। वे मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के बाद होने वाली परेड की सलामी लेंगे। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परेड में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला एवं पुरूष होमगार्ड, स्काउट-गाइड की टुकडियां भाग लेंगी। इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शाम 6 बजे जयनारायण व्यास टाउन हॅाल में संास्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2020 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
