जोधपुर. अब बच्चे भी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान व हेलीकॉप्टर के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट जैसे आतंकवादियों के बेस कैंप पर हमला कर सकेंगे। इसके लिए भारतीय वायुसेना ने मोबाइल गेम तैयार किया है। जिसमें वायुसेना में वर्तमान में मौजूद लगभग सभी लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर का सिम्यूलेशन तैयार किया है। यह 31 जुलाई को लॉन्च होगा। वायुसेना का यह गेम पबजी जैसे खतरनाक गेम से बच्चों का ध्यान हटाने और वायुसेना के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ाने की दिशा में अहम योगदान देगा। एंड्रोइड मोबाइल धारक गूगल प्ले स्टोर और आइओएस ऑपरेटिव सिस्टम वाले एप्पल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
भारतीय वायुसेना की ओर से फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘इंडियन एयरफोर्स: ए कट अबोव’ नाम के मोबाइल गेम का दो मिनट का वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें विंग कमाण्डर अभिनंदन वद्र्धमान के समान बड़ी मूछों वाला फाइटर पायलट दिखाया गया है जो मिग-21 बायसन विमान के पास खड़ा है। वीडियो में पाकिस्तान का एफ-16 विमान भी है। गौरतलब है कि 26 फरवरी को बालाकोट पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद अगले दिन पाकिस्तान के एफ-16 और भारत के मिग 21 के पायलट अभिनंदन के मध्य डॉग फाइट हुई थी। यह गेम सिंगल प्लेयर वर्जन है। कुछ दिनों बाद डबल प्लेयर वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले वायुसेना ने गरूड़ वारियर्स पर गेम बनाया था जो अब पुराना हो चुका है।
गेम में वायुसेना के अधिकतर एयरक्राफ्ट शामिल
गेम में रफाल, सुखोई-30 एमकेआइ, मिग-29, मिराज-2000 जैसे लड़ाकू विमानों के अलावा मालवाहक विमान सी-130 जे हरक्यूलिस और बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर दिखाए गए हैं। लड़ाकू विमानों के अलावा अमरीका से आयातित अपाचे हेलीकॉप्टर के अलावा एमआइ-17 और रुद्र एएलएच हेलीकॉप्टर से भी गेम प्लेयर फाइट कर सकता है। गेम में आतंकवादियों के बेस कैंप और एंटी एयरक्राफ्ट गन भी दिखाई गई है। इसके अलावा पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान यानी स्टील्थ तकनीक के जियान-एच20 और बी-21 बमवर्षक का सिमुलेशन भी है।