5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर से भारतीयों को घर भेजने की तैयारी में थी सेना, अब सभी 484 पर कोरोना संक्रमण का खतरा

सेना की ओर से हरियाणा के मानेसर, एयरफोर्स के हिंडन और नेवी के मुंबई स्थित घाटकोपर क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित करने के बाद जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन देश का चौथा क्वारेंटाइन सेंटर था। यहां ईरान की राजधानी तेहरान और पवित्र शहर क्योम में फंसे भारतीयों को लाया गया। इन भारतीयों में करीब आधे तीर्थयात्री और आधे विद्यार्थी हैं।

2 min read
Google source verification
indian army was about to send iran passengers to thier home

जैसलमेर से भारतीयों को घर भेजने की तैयारी में थी सेना, अब सभी 484 पर कोरोना संक्रमण का खतरा

जोधपुर. जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित वेलनेस सेंटर में ईरान से लाए गए 6 भारतीयों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद आर्मी के हाथ-पांव फूल गए हैं। यहां पिछले एक पखवाड़े से 484 भारतीय क्वारेंटाइन में थे। क्वारेंटाइन का 14 दिन का समय समाप्त होने पर आर्मी इन्हें इनके घर भेजने की तैयारी कर रही थी, लेकिन इसी बीच इनमें से कोरोना रोगी सामने आने पर अब इन सभी की घर वापसी टल सकती है। ये सभी करीब-करीब एक दूसरे के संपर्क में हैं। साथ में खाना खा रहे हैं। आउटडोर व इनडोर गेम खेल रहे हैं।

जोधपुर में फिर सामने आया कोरोना पॉजीटिव मरीज, ईरान से 5 दिन पहले ही पहुंचा है भारत

15 मार्च से आना शुरू हुए
जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में करीब 500 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया। यहां पहला बैच 15 मार्च को आया, जिसमें दो विमानों से 236 भारतीय पहुंचे। इसके बाद 16 मार्च से 53 और 18 मार्च से 195 भारतीय और आए। कुल मिलाकर 284 भारतीय पिछले करीब एक पखवाड़े से साथ में रह रहे हैं। इनको यहां तीन कैटेगरी में पास-पास स्थित तीन इमारतों में साथ में रखा जा रहा है। बुजुर्ग एक साथ, युवा एक साथ और एक परिवार के लोग एक साथ रह रहे हैं। ये सभी लोग विमान में भी एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। ऐसे में इन सभी में संक्रमण का खतरा है। संभवत: इन सभी को अब अगले कुछ दिनों के लिए फिर से क्वारेंटाइन में रखा जा सकता है।

जोधपुर में एक दिन में आए 8 पॉजिटिव रोगी, ईरान से लाए गए भारतीयों में से 7 यात्री मिले पॉजीटिव

देश का चौथा क्वारेंटाइन सेंटर
सेना की ओर से हरियाणा के मानेसर, एयरफोर्स के हिंडन और नेवी के मुंबई स्थित घाटकोपर क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित करने के बाद जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन देश का चौथा क्वारेंटाइन सेंटर था। यहां ईरान की राजधानी तेहरान और पवित्र शहर क्योम में फंसे भारतीयों को लाया गया। इन भारतीयों में करीब आधे तीर्थयात्री और आधे विद्यार्थी हैं।