
Indian groom and Pakistani bride
शंकर नगर स्थित सिंधी टेवानी परिवार में 7 नवम्बर को होने वाली शादी समारोह की चिंताएं दूर हो गई हैं। शंकर नगर निवासी सिंधु महल चेयरमैन कन्हैयालाल टेवानी के पुत्र नरेश की शादी 7 नवम्बर को पाकिस्तान के कराची निवासी एक डॉक्टर की बेटी प्रिया से होनी है। लेकिन भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते विवाह समारोह के लिए आ रहे इस परिवार को वीजा नहीं मिल रहा था।
दुल्हन के ससुराल वालों की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर अपनी व्यथा बताई थी। इस पर बुधवार को विवाह कार्यक्रम के लिए दुल्हन, उसके माता-पिता, भाई-भाभी सहित परिवार के 14 लोगों को वीजा मिल गया, लेकिन समारोह में शरीक होने के लिए अब भी 16 लोग वीजा के लिए कतार में हैं।गौरतलब है कि दुल्हन प्रिया के 15 रिश्तेदारों ने तीन माह पूर्व भारतीय दूतावास में वीजा के लिए आवेदन कर दिया था। वीजा नहीं मिलने के कारण पूर्व में तय मुहूर्त में फेरों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
दुबई से होते हुए पहुंचेगे
टेवानी ने बताया कि दुल्हन व उसके परिजन गुरुवार को कराची से दुबई होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगे। जहां से वे मध्यप्रदेश के मंसूर नगर में अपने रिश्तेदारों के साथ 5 नवम्बर को जोधपुर के लिए रवाना होंगे व 6 को सुबह जोधपुर पहुंचेंगे। विवाह का तीन दिवसीय समारोह शनिवार से शुरू होगा, जिसके तहत शनिवार को मांगलिक कार्य घर पर शुरू होंगे। 6 नवम्बर को सिंधु महल में रिंग सेरेमनी व 7 को निजी होटल में विवाह होगा।
Published on:
03 Nov 2016 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
