20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडो पाक की इस टेंशन का हुआ खात्मा, दुल्हन को मिल गया वीजा, 7 को होंगे फेरे

शंकर नगर स्थित सिंधी टेवानी परिवार में 7 नवम्बर को होने वाली शादी समारोह की चिंताएं दूर हो गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Nidhi Mishra

Nov 03, 2016

Indian groom and Pakistani bride

Indian groom and Pakistani bride

शंकर नगर स्थित सिंधी टेवानी परिवार में 7 नवम्बर को होने वाली शादी समारोह की चिंताएं दूर हो गई हैं। शंकर नगर निवासी सिंधु महल चेयरमैन कन्हैयालाल टेवानी के पुत्र नरेश की शादी 7 नवम्बर को पाकिस्तान के कराची निवासी एक डॉक्टर की बेटी प्रिया से होनी है। लेकिन भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते विवाह समारोह के लिए आ रहे इस परिवार को वीजा नहीं मिल रहा था।

READ MORE: जोधपुर संभाग में गुलाबी सर्दी की आहट, माउंट आबू में पारा 8.2 तक लुढ़का

दुल्हन के ससुराल वालों की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर अपनी व्यथा बताई थी। इस पर बुधवार को विवाह कार्यक्रम के लिए दुल्हन, उसके माता-पिता, भाई-भाभी सहित परिवार के 14 लोगों को वीजा मिल गया, लेकिन समारोह में शरीक होने के लिए अब भी 16 लोग वीजा के लिए कतार में हैं।गौरतलब है कि दुल्हन प्रिया के 15 रिश्तेदारों ने तीन माह पूर्व भारतीय दूतावास में वीजा के लिए आवेदन कर दिया था। वीजा नहीं मिलने के कारण पूर्व में तय मुहूर्त में फेरों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

READ MORE: भोपाल की घटना के बाद जाब्ता बढ़ाया, ताले पर ताले, 3 बार गश्त, जोधपुर जेल में बंद हैं 8 संदिग्ध

दुबई से होते हुए पहुंचेगे

टेवानी ने बताया कि दुल्हन व उसके परिजन गुरुवार को कराची से दुबई होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगे। जहां से वे मध्यप्रदेश के मंसूर नगर में अपने रिश्तेदारों के साथ 5 नवम्बर को जोधपुर के लिए रवाना होंगे व 6 को सुबह जोधपुर पहुंचेंगे। विवाह का तीन दिवसीय समारोह शनिवार से शुरू होगा, जिसके तहत शनिवार को मांगलिक कार्य घर पर शुरू होंगे। 6 नवम्बर को सिंधु महल में रिंग सेरेमनी व 7 को निजी होटल में विवाह होगा।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग