
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल की पहली हमसफर रेलसेवा 'ताम्बरम एक्सप्रेस का संचालन सोमवार यानी की आज जोधपुर से रवाना होगी। भगत की कोठी (जोधपुर) को ताम्बरम (चैन्नई) से जोडऩे वाली साप्ताहिक नई हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को आज भगत की कोठी स्टेशन से रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन दोपहर 12 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का नियमित संचालन 23 मई से होगा। इस ट्रेन के मिल जाने के बाद जोधपुरवासियों को चैन्नई के लिए अब 4 ट्रेनें मिल जाएगी। अब तक प्रत्येक सोमवार जोधपुर--चैन्नई, गुरुवार को चैन्नई-मन्नारगुड़ी संचालित हो रही है। इसके अलावा बीकानेर-कोयम्बटूर है, जो बीकानेर से रवाना होकर जोधपुर होते हुए कोयम्बटूर जाती है। गौरतलब है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन आज शुरु होगी, जिसका उद्घाटन रेल राज्यमंत्री हरी झण्डी दिखा कर करेंगे। इस मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नारायणलाल पंचारिया, राम नारायण डूडी, शहर विधायक कैलाश भंसाली व महापौर घनश्याम ओझा होंगे।
क्या है हमसफर एक्सप्रेस -
हमसफर एक्सप्रेस 3-टायर एसी स्लीपर ट्रेन है जो लंबी दूरी के लिए तैयार की गई है। यह ट्रेन ( गाडी संख्या 14813) ताम्बरम-भगत की कोठी से प्रत्येक शुक्रवार ताम्बरम से शाम 7.15 बजे रवाना होकर रविवार शाम 7.30 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहुंचेगी। इसके डिब्बे सामान्य थर्ड एसी डिब्बों की तुलना में अधिक आरामदायक है। डिब्बों में सैकेण्ड एसी डिब्बों की तरह कम्पार्टमेंट में पर्दे लगे हैं। ट्रेन की स्पीड और अन्य जानकारी के लिए इलेक्ट्रोनिक डिस्पले लगा है। कोच में रेफ्रिजरेटर भी है जिसमें यात्री अपने खाने का सामान रख सकता है। चाय, कॉफी और दूध के लिए वेंडिग मशीनें लगी हुई है। आफको बता दें कि देश में पहली हमसफर एक्सप्रेस 16 दिसम्बर 2016 को गोरखपुर-आनंद विहार के मध्य शुरू हुई थी। अब तक देश में 18 हमसफर ट्रेनें शुरू हो चुकी है। राजस्थान में वर्तमान में दो हमसफर गाडि़यां श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली और उदयपुर-मैसूर के मध्य चल रही है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी ट्रेन - गौरतलब है कि यह ट्रेन जोधपुर मण्डल की पहली हमसफर रेलसेवा होगी। इसी के साथ यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
Published on:
14 May 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
