
इस अनूठी शादी में वीडियो कॉन्फ्रेंस से परिवार वालों ने लिया भाग, पीएम-सीएम फंड में दान की राशि
वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. अक्षय तृतीया पर जहां लोगों ने कई शादियां व कार्यक्रम स्थगित किए, वहीं एक युवक ने अपने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ना सिर्फ सादगी पूर्ण तरीके में शादी रचाई बल्कि लाखों की राशि पीएम-सीएम फंड में दान भी की। कोरोना महामारी के खतरे से पहले वरुण धनाङिया की शादी मीनाक्षी के साथ होना तय हुआ था।
लेकिन कोरोना के महामारी के रूप में उभरने के बाद परिवार के लोगों ने सोचा कि सब कुछ सामान्य होने के बाद शादी करेंगे। लेकिन उनके दादा घांची समाज महासभा के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह धनाङिया की तबीयत नासाज होने पर उन्होंने नियमों का पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से उसी मुहूर्त में शादी करवाने की इच्छा जाहिर की। परिवार के लोगों ने दादा की बात मानते हुए महज 4 लोगों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से लाइव देखी शादी
शादी स्थल पर दूल्हा-दुल्हन के अलावा महज पंडित ही मौजूद थे। ऐसे में दूल्हे के दादा और परिवार जन के साथ दुल्हन के निकट रिश्तेदारों ने शादी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए घर पर बैठकर देखा। शादी स्थल मंदिर में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई।
लाखों रुपए कर दिए दान
वरूण ने बताया कि वे भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है और प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरित होकर परिवार के सामने इस संकट के समय राशि दान करने की बात कही। उनके पिता कमलेश धनाडिया व भाई जितेन ने भी उनकी इच्छा मानते हुए पीएम केयर फंड में 4 लाख 1 हज़ार और 1 लाख 1 हज़ार सीएम केयर फंड में राशि दान कर दी।
Published on:
26 Apr 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
