
CITY SPORTS---इण्डिगो पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में
जोधपुर।
चौपासनी हाउङ्क्षसग बोर्ड सेक्टर 25 स्थित इण्डिगो पब्लिक स्कूल में चल रही 65वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्रा वर्ग में बुधवार को हुए मैच में इण्डिगो पब्लिक स्कूल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इण्डिगो पब्लिक स्कूल ने क्वार्टर फाइनल में सरदारपुरा गल्र्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल को हराया। इण्डिगो पब्लिक स्कूल की ओर से गुंजन, निधि व निहारिका ने शानदार प्रदर्शन किया।
---
वुशु खिलाड़ी शिप्रा का स्वागत
जोधपुर।
जालंधर में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में जोधपुर की शिप्रा राठौड़ ने कांस्य पदक जीता। जोधपुर वुशु संघ के अध्यक्ष सुरेश डोसी ने बताया कि शिप्रा के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कोच सहित खेलप्रेमियों ने स्वागत किया।
--
चयन शिविर का उद्घाटन
जोधपुर।
राज्य स्तरीय विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता 17/19 छात्र-छात्रा के लिए पूर्व प्रशिक्षण व चयन शिविर का बुधवार को शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान के तरणताल पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय अरनी नाड़ी मंगल नगर लूणी के तत्वावधान में शुरू हुआ। केम्प प्रभारी शेरसिंह रातड़ी ने बताया कि शिविर में 22 बच्चे भाग ले रहे है।
---
खो-खो प्रतियोगिता में हुए रोमांचक मैच
जोधपुर।
65वीं जिला स्तरीय खो-खो छात्र 17 वर्ष प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। जिसमें राउमावि लोड़ता, रामावि ताम्बड़ीया खुर्द, राउमावि रामपुरा भाटियान, राम आदर्श कराणी, सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि. सूरसागर, सरस्वती वि रामपुरा भाटियान व राउमावि. बारनी खुर्द की टीमों ने तीसरे राउंड से जीत कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। छात्रा 17 वर्ष टीमों के रोमांचक मैच हुए, जिनके क्वार्टर फाइनल मुकाबले गुरुवार को होंगे।
----
Published on:
27 Oct 2021 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
